Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस के टिकट पर पटना साहिब से भरा नामांकन, रोड शो कर किया शक्ति प्रदर्शन

अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा ने पटना साहिब लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर सोमवार को पर्चा दाखिल किया।

Bhasha Written by: Bhasha
Published on: April 29, 2019 22:43 IST
Congress candidate from Patna Sahib Lok Sabha seat...- India TV Hindi
Image Source : PTI Congress candidate from Patna Sahib Lok Sabha seat Shatrughan Sinha files his nomination papers for the general elections, in Patna.

पटना: अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा ने पटना साहिब लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर सोमवार को पर्चा दाखिल किया। पटना साहिब लोकसभा सीट से निवर्तमान सांसद शत्रुघ्न हाल ही में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं। शत्रुघ्न भाजपा के टिकट पर पटना साहिब लोकसभा सीट से दूसरी बार जीतने के बाद इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

सिन्हा का इस सीट पर सीधा मुकाबला केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद से है। सिन्हा अपने पुत्र लव सिन्हा के साथ पटना के कदमकुआँ निवास से शुरू हजारों समर्थकों के "बिहारी बाबू जिंदाबाद" के नारों के बीच नामांकन करने समाहरणालय पहुंचे थे। 

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के तहत बिहार की जिन आठ लोकसभा सीटों पटना साहिब, पाटलिपुत्र, नालंदा, जहानाबाद, आरा, बक्सर, काराकाट और सासाराम तथा डेहरी विधानसभा क्षेत्र के लिए आगामी 19 मई को मतदान होना है, उस पर नामांकन के आज अंतिम दिन तक कुल 227 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किए हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement