Friday, April 19, 2024
Advertisement

मछलीशहर से भाजपा सांसद राम चरित्र निषाद समाजवादी पार्टी में हुए शामिल

उत्तर प्रदश के मछलीशहर से भाजपा सांसद राम चरित्र निषाद का लोकसभा चुनाव का टिकट कटने बाद वह शुक्रवार को समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 19, 2019 18:29 IST
Ram Charitra Nishad- India TV Hindi
Image Source : ANI Ram Charitra Nishad

नई दिल्ली: उत्तर प्रदश के मछलीशहर से भाजपा सांसद राम चरित्र निषाद का लोकसभा चुनाव का टिकट कटने बाद वह शुक्रवार को समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। उन्होनें 2014 लोकसभा चुनाव में 4.38 लाख से ज्यादा वोटों जीत दर्ज की थी। पर इसबार फीडबैक लेने के बाद पार्टी ने इनका टिकट काटने का मन पहले ही बना लिया था। और इसबार मछलीशहर से बीपी सरोज (भोला प्रसाद) को टिकट दिया गया है।

2014 लोकसभा चुनाव में रामचरित्र निषाद को मछलीशहर से प्रत्याशी बनाए जाने पर मामला उनकी जाति को लेकर न्यायालय तक पहुंचा था। राम चरित्र जाति से पिछड़े वर्ग में आते हैं लेकिन दिल्ली में उन्हें अनुसूचित जाति का प्रमाणपत्र मिला है। जिसपर उन्होंने यहां से चुनाव लड़ा। लेकिन इस प्रमाणपत्र को लेकर यह मामला कोर्ट तक भी पहुंचा था। 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement