Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

चुनाव परिणाम वाले दिन प्रधानमंत्री मोदी का गुब्बारा फट जाएगा: राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को दावा किया कि 23 मई को जब लोकसभा चुनाव के परिणाम आएंगें तब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गुब्बारा फट जाएगा।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 11, 2019 20:14 IST
rahul gandhi- India TV Hindi
rahul gandhi

खरगोन: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को दावा किया कि 23 मई को जब लोकसभा चुनाव के परिणाम आएंगें तब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गुब्बारा फट जाएगा। खरगोन लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ. गाविन्द मुजाल्दे के पक्ष में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए राहुल ने कहा, ‘‘मोदी जी, कांग्रेस पार्टी ने, युवाओं, किसानों, मजदूरों, माताओं, बहनों ने नरेन्द्र मोदी वाला गुब्बारा फोड़ दिया है, भड़ास, खत्म। गुब्बारे में से हवा निकली। 23 तारीख को धड़ाम से आवाज आने वाली है।’’

प्रधानमंत्री मोदी के एक साक्षात्कार, जिसमें मोदी को दिन में 21 घंटे काम करने और मात्र तीन घंटे सोने के चलते अत्याधिक काम करने वाला प्रधानमंत्री बताया गया, का जिक्र करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी को भ्रष्टाचार पर बहस की चुनौती देते हुए कहा, ‘‘आप 21 घंटे जागते हो, आओ बहस करो मेरे साथ, भ्रष्टाचार पर बातचीत करा लो। जहां चाहे वहां बुला लो। संसद में, गुजरात में। आप खुल के बोलिए और मैं खुल के बोलूंगा। मैं गारंटी देता हूं हिन्दुस्तान के युवाओं को कि 15 मिनट की बहस के बाद चौकीदार जी हिन्दुस्तान के युवाओं को अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगें।’’

प्रधानमंत्री मोदी पर तंज करते हुए राहुल ने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी सिर्फ तीन घंटे सोते हैं, बाकी समय नरेन्द्र मोदी जागते हैं। जब बाकी दुनिया सोती है नरेन्द्र मोदी जागते हैं। रात को अनिल अंबानी को पैसा भेजते हैं। इतना काम करते हैं तो मुझसे डिबेट कर लें। जब मैंने राफेल पर सवाल उठाया तो पूरी रात जागते हैं लेकिन जवाब नहीं दे पाए।’’ उन्होंने कहा कि 21 घंटे सोचने के बाद भी नरेन्द्र मोदी मेरे चार सवालों (राफेल सौदे पर) का जवाब नहीं दे पाए।

नोटबंदी और जीएसटी के कारण देश की अर्थव्यवस्था और रोजगार चौपट होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के पांच साल के अन्याय का जवाब कांग्रेस अपनी प्रस्तावित न्यूनतम आय योजना (न्याय) के द्वारा देगी। उन्होंने न्याय योजना देश की गरीबी पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ और युवाओं को लाखों-करोड़ो रोजगार देने वाली योजना होने का दावा करते हुए कहा, ‘‘मैं झूठ नहीं बोलूंगा। 15 लाख देने की बात नहीं बोलूंगा, 3.60 लाख रुपये दे दूंगा। दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात नहीं बोलूंगा। 22 लाख नौकरियां खाली हैं, दे दूंगा। 10 लाख युवाओं को पंचायत में रोजगार दिया जा सकता है। न्याय योजना देश के लाखों करोड़ों लोगों को रोजगार देने का काम करेगी।’’

राहुल ने कहा कि जब मैंने राफेल लड़ाकू विमान सौदे में भ्रष्टाचार का मुद्दा संसद में उठाया तो मोदी जी पूर्व प्रधानमंत्रियों जवाहरलाल नेहरु, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी पर बात करते रहे लेकिन राफेल पर मेरे सवालों का उत्तर नहीं दिया। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी जी से मैंने राफेल पर सवाल किया था, मेरे परिवार के बारे में नहीं। सभा को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सम्बोधित किया। इससे पहले राहुल ने प्रदेश के धार जिले के अमझेरा में भी धार लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दिनेश गिरेवाल के समर्थन में रैली को सम्बोधित किया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement