Saturday, April 27, 2024
Advertisement

दिल्ली में गठबंधन पर राहुल गांधी Vs अरविंद केजरीवाल, ट्विटर पर चली बयानों की ‘जंग’

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में अभी तक गठबंधन नहीं हो पाने को लेकर एक-दूसरे पर आरोप लगाए।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 15, 2019 19:10 IST
दिल्ली में गठबंधन पर...- India TV Hindi
दिल्ली में गठबंधन पर राहुल गांधी Vs अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में अभी तक कांग्रेस और AAP के बीच गठबंधन नहीं हो पाने को लेकर एक-दूसरे पर आरोप लगाए। पहले राहुल गांधी ने गठबंधन का जिक्र करते हुए ट्वीट कर आरोप लगाया कि वह तो गठबंधन के लिए तैयार हैं लेकिन अरविंद केजरीवाल ने यू-टर्न (पलटना) ले लिया। इसके बाद केजरीवाल ने भी ट्विटर पर ही जवाब दिया और आरोप लगाया कि गठबंधन करना राहुल गांधी की इच्छा नहीं मात्र दिखावा है।

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा था कि ‘दिल्ली में कांग्रेस और AAP के बीच गठबंधन का मतलब BJP की हार होगी। BJP को हराने के लिए कांग्रेस दिल्ली में AAP को 4 सीटें देना चाह रही है। लेकिन, अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से यू-टर्न ले लिया। हमारे दरवाजे अब भी खुले हैं लेकिन समय बीत रहा है।’ राहुल गांधी के इस ट्वीट पर अरविंद केजरीवाल ने जवाब भी दिया।

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि ‘कौन सा U-टर्न? अभी तो बातचीत चल रही थी। आपका ट्वीट दिखाता है कि गठबंधन आपकी इच्छा नहीं मात्र दिखावा है। मुझे दुःख है आप बयान बाज़ी कर रहे हैं। आज देश को मोदी-शाह के ख़तरे से बचाना जरूरी है। दुर्भाग्य है कि आप UP और अन्य राज्यों में भी मोदी विरोधी वोट बाँट कर मोदी जी की मदद कर रहे हैं।’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement