Friday, March 29, 2024
Advertisement

शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा को समाजवादी पार्टी ने लखनऊ से दिया टिकट, एक दिन पहले ही ज्वाइन की थी पार्टी

शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा को समाजवादी पार्टी ने लखनऊ से टिकट दिया है। यहां से BJP के टिकट पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह चुनाव मैदान में हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 17, 2019 18:08 IST
शत्रुघ्न सिन्हा की...- India TV Hindi
शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा को समाजवादी पार्टी ने लखनऊ से दिया टिकट

लखनऊ: शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा को समाजवादी पार्टी ने लखनऊ से टिकट दिया है। अखिलेश यादव ने पूनम सिन्हा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका ऐलान किया है। पूनम सिन्हा ने बीते मंगलवार को ही लखनऊ में अखिलेश यादव की पत्नी और कन्नौज से सांसद डिम्पल यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी में शामिल होने के एक दिन बाद ही उन्हें लखनऊ से उम्मीदवार बना दिया गया है।

बता दें कि लखनऊ से BJP की ओर से केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। वह यहां से मौजूदा सांसद भी है, उन्होंने आज (मंगलवार) ही नामांकन दाखिल किया है। नवाबों की नगरी लखनऊ पर पिछले 28 सालों से भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है ।1991, 1996, 1998, 1999 और 2004 के लोकसभा चुनावों में अदब, तहजीब और नफासत की इस नगरी की सीट पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का कब्जा रहा।

2009 में अटल के खास रहे लाल जी टंडन इस सीट पर जीते। इसके बाद 2014 के लोकसभा चुनाव में राजनाथ सिंह ने इस सीट पर किस्मत आजमाई और भारी मतों से चुनाव जीते। इस बार 2019 में फिर राजनाथ सिंह भाजपा के टिकट पर यहां से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इस सीट पर 6 मई को मतदान होना है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें इलेक्‍शन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement