Friday, March 29, 2024
Advertisement

पश्चिम बंगाल में ममता के गढ़ में गरजे प्रधानमंत्री मोदी, कहा केंद्र की योजनाएं राज्य में नहीं हैं लागू

प्रधानमंत्री ने कहा कि गरीब की चिंता को समझते हुए केंद्र की एनडीए सरकार ने आयुष्मान भारत योजना शुरू की। गरीब को कहा कि बीमारी की स्थिति में 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त होगा, आपको एक भी रुपया अस्पताल में खर्च नहीं करना पड़ेगास लेकिन बंगाल में वह योजना भी लागू नहीं है

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 03, 2019 16:13 IST
पश्चिम बंगाल में आज आमने-सामने होंगे पीएम मोदी और ममता बनर्जी- India TV Hindi
पश्चिम बंगाल में आज आमने-सामने होंगे पीएम मोदी और ममता बनर्जी

कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को और पश्चिम बंगाल में रैली के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि उन्होंने केंद्र की योजनाएं राज्य में लागू नहीं की हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि गरीब का भला करने वाली योजनाओं को बंगाल में दीदी ने लागू नहीं किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के तमाम राज्यों में पीएम किसान सम्मान योजना के तहत किसानों के बैंक खाते में सीधे पैसे ट्रांसफर किए जा रहे हैं, लेकिन स्पीड ब्रेकर दीदी ने क्या किया? गरीब का भला करने वाली इस योजना पर पश्चिम बंगाल में ब्रेक लगा दिया।

Related Stories

प्रधानमंत्री ने कहा कि गरीब की चिंता को समझते हुए केंद्र की एनडीए सरकार ने आयुष्मान भारत योजना शुरू की। गरीब को कहा कि बीमारी की स्थिति में 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त होगा, आपको एक भी रुपया अस्पताल में खर्च नहीं करना पड़ेगास लेकिन बंगाल में वह योजना भी लागू नहीं है।

प्रधानमंत्री ने चिटफंड घोटाले का जिक्र करते हुए कहा 'पश्चिम बंगाल में चिटफंड घोटाला हुआ। मेरे गरीब भाइयों और बहनों का पैसा लेकर दीदी के मंत्री, दीदी के विधायक, दीदी के साथी भाग गए, उन्होंने गरीबों को लूट लिया'। प्रधानमंत्री ने कहा कि दीदी को गरीबों की चिंता नहीं है, आखिर दीदी को गरीबी का पॉलिटिक्स करनी है, वो गरीबी खत्म करने के लिए कैसे काम कर सकती हैं? अगर गरीबी ही खत्म हो जाएगी, तो दीदी की पॉलिटिक्स खत्म हो जाएगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें इलेक्‍शन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement