Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

मिर्जापुर में गरजे पीएम मोदी, बोले – विपक्षी कुर्सी की डील में कार्यकर्ताओं को भूल गए

मोदी ने सपा-बसपा पर हमला बोलते हुए कहा, "ये महामिलावटी वही लोग हैं, जिन्होंने महापुरुषों के नाम पर स्मारक बनाने का ढोंग किया और उसमें भी घोटाला कर गए। ये वही लोग हैं, जिन्होंने उत्तर प्रदेश को बिजली जैसी बुनियादी सुविधा के लिए भी तरसा दिया था। जब इनकी महामिलावटी सरकार थी तो इन्होंने उत्तर प्रदेश के उद्योगों को गुंडाराज की भेंट चढ़ा दिया।"

Bhasha Reported by: Bhasha
Updated on: May 16, 2019 19:26 IST
modi in mirzapur- India TV Hindi
Image Source : PTI मिर्जापुर में गरजे पीएम नरेंद्र मोदी

मिर्जापुर। आखिरी चरण के मतदान से पहले सियासी दल जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी सपा-बसपा और कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि ये सत्ता की कुर्सी के लिए डील के चक्कर में अपने कार्यकर्ताओं को भूल गए।

मिर्जापुर में पीएम नरेंद्र मोदी अपनी अपनी सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "बुआ, बबुआ और कांग्रेस के नामदार, उप्र की जनता को सिर्फ जातियों में बांटते हैं। उन्हें लगता है कि वोटर उनकी जागीर हैं, वो सोचते हैं कि वो जब चाहें अपनी जागीर दूसरे को दे सकते हैं। ये अपनी कुर्सी की डील में अपने कार्यकर्ताओं तक को भूल जाते हैं।" 

सपा-बसपा को कह दिया डीलर

उन्होंने कहा कि सपा-बसपा और कांग्रेस के नेताओं ने अपने कार्यकर्ताओं को रिमोट कंट्रोल से चलने वाला खिलौना समझ लिया है। चाहे कार्यकर्ता अपमानित महसूस करे, चाहे उसका हौसला टूट जाए, इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। एक लीडर होता है, जो समाज की खुशी के लिए समर्पित होता है, दूसरा होता है डीलर जो सत्ता की कुर्सी के लिए डील करते हैं। सिर्फ अपने स्वार्थ की राजनीति करने वाले सपा-बसपा-कांग्रेस के डीलर उत्तर प्रदेश की समझदार जनता को गलत समझने की भूल कर रहे हैं।

‘सपा-बसपा ने यूपी को बनियादी सुविधाओं के लिए तरसा दिया’

मोदी ने सपा-बसपा पर हमला बोलते हुए कहा, "ये महामिलावटी वही लोग हैं, जिन्होंने महापुरुषों के नाम पर स्मारक बनाने का ढोंग किया और उसमें भी घोटाला कर गए। ये वही लोग हैं, जिन्होंने उत्तर प्रदेश को बिजली जैसी बुनियादी सुविधा के लिए भी तरसा दिया था। जब इनकी महामिलावटी सरकार थी तो इन्होंने उत्तर प्रदेश के उद्योगों को गुंडाराज की भेंट चढ़ा दिया।"
 

‘उठाया राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा’

प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश और मिर्जापुर की जनता यह जानती है कि कौन आतंकी को घर में घुसकर मार सकता है। कौन आतंकी मसूद अजहर पर बैन लगवाकर उस पर शिकंजा कस सकता है, कौन है जो नक्सलवाद का सफाया कर सकता है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement