Friday, March 29, 2024
Advertisement

समाजवादी पार्टी पर PM मोदी ने बोला बड़ा हमला, कहा- लोहिया के आदर्शों को मिट्टी में मिला दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या के पास स्थित मया बाजार में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 01, 2019 14:48 IST
PM Narendra Modi attacks Samajwadi Party | File Photo- India TV Hindi
PM Narendra Modi attacks Samajwadi Party | File Photo

अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या के पास स्थित मया बाजार में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार ने सत्ता में रहते हुए लोहिया के नाम का इस्तेमाल किया और प्रदेश की कानून व्यवस्था को चरमरा दिया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी द्वारा राम मनोहर लोहिया के आदर्शो को मिट्टी में मिला दिया गया। मोदी ने आज यहां एक चुनावी जनसभा में सपा, बसपा और कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला।

‘आतंकियों को छोड़ देती थीं सपा-बसपा’

मोदी ने कहा, ‘चाहे सपा हो, बसपा हो या कांग्रेस, उनकी हकीकत जानना जरूरी है। बहनजी ने बाबा साहेब के नाम का केवल इस्तेमाल किया है, असलीयत में उनके सिद्घांतों के खिलाफ काम किया। वहीं समाजवादी पार्टी ने लोहिया जी के नाम पर सरकार तो बना ली। लेकिन यूपी की कानून व्यवस्था को बिगाड़ कर लोहिया के आदर्शो को मिट्टी में मिला दिया।’ मोदी ने कहा कि सपा-बसपा और कांग्रेस का आतंक पर नरमी दिखाने का पुराना रिकॉर्ड रहा है। हमारी सुरक्षा एजेंसियां आतंक के मददगारों को पकड़ती थीं और ये वोट के लिए उनको छोड़ देते थे।

‘5 सालों में धमाकों की खबरें आनी बंद’
उन्होंने कहा, ‘आज ये सभी महामिलावटी लोग फिर से केंद्र में एक मजबूर सरकार बनाने के चक्कर में हैं। 2014 से पहले अयोध्या, फैजाबाद और अन्य जगह कैसे-कैसे धमाके हुए ये हम कैसे भूल सकते हैं। वो दिन हम कैसे भूल सकते हैं जब आए दिन भारत में हमला होता था। बीते पांच वर्ष में इस तरह के धमाकों की खबरें आनी बंद हो गई हैं।’ मोदी ने कहा कि आपके इतने प्यार के लिए मैं आपको नमन करता हूं। उन्होंने कहा, ‘आपका प्यार मेरे प्रति देख कर सपा और बसपा का ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है।’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें इलेक्‍शन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement