Saturday, April 27, 2024
Advertisement

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का संगठन कमजोर, प्रियंका गांधी ने दिया बड़ा बयान

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश को लेकर बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का संगठन कमजोर है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 01, 2019 13:04 IST
Organisational structure of  Congress is Weak in Uttar Pradesh says Priyanka Gandhi- India TV Hindi
Organisational structure of  Congress is Weak in Uttar Pradesh says Priyanka Gandhi

लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश को लेकर बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का संगठन कमजोर है। प्रियंका ने कहा कि हर सीट जीतने के लिए नहीं होती है और हारने वाली सीटों पर वोट काटने वाले कैंडिडेट्स को उतारा गया है ताकि भारतीय जनता पार्टी के वोट काटे जा सकें।

प्रियंका गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी का संगठन उत्तर प्रदेश में कमजोर है और यहां पार्टी को मजबूत बनाना है, ये बहुत स्पष्ट है कि जहां हमारे उम्मीदवार मजबूत हैं वहां कांग्रेस जीतेगी, जहां उम्मीदवार हल्के हैं वहां हमने ऐसे उम्मीदवार दिए हैं जो भारतीय जनता पार्टी की वोट काटें।

प्रियंका गांधी ने कहा कि राजनीति सिर्फ जीतने के लिए नहीं होती और उनकी रणनीति 2019 में भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश में हराना है, प्रियंका ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी बुरी तरह से हारेगी।

प्रियंका गांधी बुधवार को रायबरेली में चुनाव प्रचार कर रहीं थी और प्रचार के दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने यह बयान दिया है। पिछले कुछ दिनों से प्रियंका गांधी अमेठी और रायबरेली में प्रचार कर रही हैं, अमेठी से उनके भाई और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं जबकि रायबरेली से उनकी मां और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी पार्टी की उम्मीदवार हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement