Thursday, April 25, 2024
Advertisement

'उत्तर प्रदेश में दो चरणों के मतदान में सपा-बसपा और कांग्रेस जीरो, बीजेपी आगे'

"मतदान के दो चरण हो चुके हैं। भाजपा को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं।" उन्होंने कहा, "दो चरणों में 16 सीटों पर सपा जीरो, बसपा जीरो और कांग्रेस जीरो रहे हैं।"

Bhasha Reported by: Bhasha
Updated on: April 19, 2019 19:37 IST
Yogi Adityanath- India TV Hindi
Image Source : ANI Yogi Adityanath

संभल/फिरोजाबाद/इटावा/हरदोई (उत्तरप्रदेश): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के संपन्न हो चुके दो चरणों में सपा, बसपा और कांग्रेस 'जीरो' रहे हैं। योगी ने संभल में एक जनसभा में कहा, "मतदान के दो चरण हो चुके हैं। भाजपा को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं।" उन्होंने कहा, "दो चरणों में 16 सीटों पर सपा जीरो, बसपा जीरो और कांग्रेस जीरो रहे हैं।" 

योगी ने कहा, ''गुणा का एक नियम है कि जीरो को किसी से भी गुणा करो तो परिणाम जीरो ही आता है। ऐसा ही है बसपा के साथ, सपा से गुणा करने पर जीरो ही आने वाला है।'' मुख्यमंत्री ने कहा कि संभल का गौरवशाली इतिहास रहा है लेकिन कुछ लोगों ने इसकी पहचान को बदल कर रख दिया। गुंडाराज, अराजकता और भ्रष्टाचार ने इसकी पहचान को बदल कर रख दिया ‘‘लेकिन हम इसकी पहचान को फिर से कायम करने आये हैं।’’ 

सम्भल के कैला देवी में आयोजित सभा में योगी ने कहा, "तीन दिन तक बजरंग बली की साधना करने के बाद आपके पास आया हूं । यहां मैंने मां केला देवी के दर्शन किए हैं।" उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पांच साल में अभूतपूर्व विकास किया है और बिना किसी भेदभाव के काम किया है। "याद करिए, कांग्रेस की सरकार थी, मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे तो उन्होंने कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुस्लिमों का है जबकि मायावती ने अभी सहारनपुर की रैली में कहा कि मुसलमानों, एक हो जाओ। सपा-बसपा गठबन्धन को वोट करो। हमने कभी जाति-मजहब के नाम पर वोट नहीं मांगे।"

योगी ने आजम खां का नाम लिये बगैर कहा कि सपा का एक जीव रामपुर में रहता है जो बाबा भीमराव आंबेडकर के बारे में कैसी भाषा का उपयोग करता था। आज बाबा साहेब का अपमान करने वाले के लिए मायावती वोट मांग रही हैं। योगी ने फिरोजाबाद के सिरसागंज में एक अन्य जनसभा में कहा, ''मायावती ने एक बयान देकर कहा था कि अगर बाबा साहेब का संविधान नहीं होता तो अखिलेश भी किसी जमींदार के यहां भैस चरा रहे होते।'' उन्होंने कहा, ''ये दोनों एक-दूसरे को कभी देखना नहीं चाहते थे लेकिन अब दोनों गठबंधन में हैं।'' 

योगी ने कहा कि प्रदेश में सपा और बसपा दोनों ने शासन किया लेकिन विकास के बदले उन्होंने गुंडागर्दी के नए कीर्तिमान स्थापित किए । साथ ही युवाओं को नौकरी के नाम पर छला। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो कृष्ण जन्माष्टमी पर रोक लग गई। जब इनकी सरकार बनी तो हिंदू दहशत में थे। किसी पर्व के दौरान ऐसा कुछ न हो जाए जिससे परेशानी बढ़ जाए। लेकिन हमने इस पर काम किया। ''हम जब सत्ता में आए तो सबसे पहले हमने बूचड़खाने पर रोक लगाई । साथ ही कांवड़ यात्रा की फिर से शुरुआत की ... साथ ही रामपुर में रहने वाले लोगों पर रोक लगाई जो बहन-बेटियों की इज्जत नहीं करते हैं।'' मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा नेता रामगोपाल यादव द्वारा पुलवामा के शहीदों का अपमान किया गया। उन्होंने सेना पर सवाल उठाया। रामगोपाल पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। 

इटावा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा, ''ये बजरंग बली की ही कृपा है कि जो पहले एक्सीडेंटली खुद को हिंदू कहते थे वो आज जनेऊ पहन कर घूम रहे हैं ।'' सपा—बसपा पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि सपा-बसपा काल में उत्तर प्रदेश के नौजवानों पर पहचान का संकट आ गया था। नौजवानों को अपने शहर का नाम बताने में संकोच होता था। 

योगी ने कहा कि मोदी ने 'सबका साथ-सबका विकास' मंत्र दिया। अब दुनिया के अंदर कहीं भी चुनाव होता है तो मुद्दा भारत होता है। ये मंत्र दुनिया का मंत्र बन गया । ''अमेरिका जैसे देश में जब चुनाव हुआ तो वहां का मुद्दा भारत बना था। वहां के डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर मैं राष्ट्रपति बनता हूं तो मैं भारत के नरेंद्र मोदी की तरह जैसे भारत में काम हो रहा है वैसे ही यहां करूंगा।'' 

योगी ने कहा कि आंतरिक और बाह्य दोनों तरफ विकास का काम हुआ है। जब नरेंद्र मोदी सरकार बनी तो देश के अंदर 270 जिलों में नक्सलवाद था लेकिन अब यह आंकड़ा घटकर पांच से छह जिलों में रह गया है। मुख्यमंत्री ने हरदोई में एक जनसभा में कहा, ''यही प्रदेश था, जहां हर दूसरे दिन दंगे हुआ करते थे, बहन-बेटियों की इज्जत खतरे में थी, अराजकता का माहौल था लेकिन अब प्रदेश का माहौल बदल चुका है । गुंडे प्रदेश छोड़कर चले गए या फिर राम नाम सत्य हो गए।'' 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement