Saturday, April 27, 2024
Advertisement

कांग्रेस के कोई भी आधिकारिक फेसबुक पेज हटाया नहीं गया, पार्टी ने दी जानकारी

सोमवार को फेसबुक की तरफ से कहा गया था कि कांग्रेस पार्टी से जुड़े 687 पेज, ग्रुप और एकाउंट को बंद कर दिया गया है

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 01, 2019 17:33 IST
No official pages have been taken down by Facebook says Congress- India TV Hindi
No official pages have been taken down by Facebook says Congress

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि फेसबुक ने उसका कोई भी आधिकारिक पेज अपने प्लेटफॉर्म से नहीं हटाया है, पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा चलाए जाने वाले फेसबुक पेजों पर भी कोई असर नहीं पड़ा है। कांग्रेस ने फेसबुक से उन सभी हटाए गए पेजों की लिस्ट मांगी है जिसके बारे में दावा किया गया है कि वह कांग्रेस के पेज थे।

सोमवार को फेसबुक की तरफ से कहा गया था कि कांग्रेस पार्टी से जुड़े 687 पेज, ग्रुप और एकाउंट को बंद कर दिया गया है। फेसबुक के अनुसार कांग्रेस पार्टी के इन पेज पर समन्वित अप्रामाणित व्‍यवहार यानि कि झूठी खबरों के कारण बंद किया गया है। फेसबुक ने दुनिया में पहली बार किसी पार्टी के खिलाफ इतना बड़ा कदम उठाया है। फेसबुक के दुनिया में सबसे अधिक भारत में 30 करोड़ यूजर्स हैं।

फेसबुक ने एक बयान में कहा कि इसकी जांच में पाया गया कि यूजर्स ने नकली अकाउंट का इस्तेमाल किया और अपने कंटेंट का प्रसार करने और एंगेजमेट बढ़ाने के लिए विभिन्न ग्रुप में शामिल हुए। उनके पोस्ट में स्थानीय समाचार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जैसे राजनीतिक विरोधियों की आलोचना शामिल है।

फेसबुक ने यह भी कहा है कि कांग्रेस के अलावा पाकिस्तान की सेना के पब्लिक रिलेशन विभाग के कर्मचारियों से जुड़े 103 फेसबुक पेज, ग्रुप या एकाउंट हटाए गए हैं। फेसबुक की तरफ से कहा गया कि इंस्टाग्राम और फेसबुक पर ऐसे पेज बंद किए गए हैं जो पाकिस्तान की राजनीति तथा राजनेताओं, भारत सरकार और पाकिस्तान की सेना के बारे मे जानकारी देते हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement