Friday, March 29, 2024
Advertisement

राहुल ने PM मोदी पर कसा तंज, कहा- 56 इंच की छाती है, बस सात दिन बाकी है

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर यह कहते हुए तंज किया कि 56 इंच की छाती है, बस सात दिन बाकी है...

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 16, 2019 17:40 IST
Rahul Gandhi- India TV Hindi
Rahul Gandhi

कुशीनगर (उप्र): कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर यह कहते हुए तंज किया कि ‘‘56 इंच की छाती है, बस सात दिन बाकी है।’’ राहुल ने यहां एक चुनावी सभा में यह भी कहा ‘‘पहले नारा चलता था कि अच्छे दिन आएंगे। नरेंद्र मोदी आए, उन्होंने आपसे कहा था कि दो करोड़ लोगों को रोजगार देंगे।’’ उन्होंने कहा कि न तो युवाओं को रोजगार मिला, न किसानों को उनकी उपज का सही दाम मिला और न ही लोगों के खाते में 15-15 लाख रुपये आए। ‘‘56 इंच की छाती है, बस सात दिन बाकी है।’’

गौरतलब है कि 23 मई को लोकसभा चुनाव के परिणाम आने है। कुशीनगर में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे राहुल ने कहा, ''हिन्दुस्तान में एक भी गरीब व्यक्ति को 15 लाख रुपया नही मिला। अनिल अंबानी के बैंक अकाउंट में नरेंद्र मोदी ने सीधे तीस हजार करोड़ रुपये डाल दिए। चौकीदार ने राफेल घोटाले में उस चोर का 45 हजार करोड़ रूपये का कर्जा माफ किया। नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, विजय माल्या, ललित मोदी, अनिल अंबानी... इनका पांच लाख 55 हजार करोड़ रुपये का कर्ज 56 इंच की छाती वाले चौकीदार ने माफ किया।''

कांग्रेस प्रमुख ने सवाल किया ‘‘मैं आपसे पूछना चाहता हूं, कुशीनगर के किसानों का कितना कर्ज माफ किया गया? नोटबंदी की लाइन में आपको खड़ा किया गया। माताओं बहनों ने पैसा बचाकर रखा था, वह ले कर उन्हें बैंक की कतार में लगाया गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आपको याद है न कि काले धन के खिलाफ नरेंद्र मोदी ने जो तथाकथित युद्ध किया था उसमें सभी माताएं बहनें लाइन में खड़ी थीं। उस लाइन में आपके साथ क्या हिन्दुस्तान के काले धन वाले चोर खड़े थे? यह अनिल अंबानी, विजय माल्या वहां खड़े थे? नहीं। यह लोग बैंक के पीछे वाले दरवाजे से घुसकर अपना काला धन नरेंद्र मोदी की मदद से सफेद कर रहे थे। हिन्दुस्तान की अर्थव्यवस्था का इन्होंने नुकसान किया। कुशीनगर की दुकानें बंद कीं। छोटे कारोबारियों का कारोबार खत्म किया।''

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा ''मैंने पांच महीने पहले कांग्रेस पार्टी के अर्थशास्त्रियों को बुलाया और कहा कि चौकीदार ने पन्द्रह लोगों को लाखों करोड़ रुपये दिए। अब कांग्रेस पार्टी लाखों करोड़ों लोगों को पैसा देना चाहती है। मैंने कहा, मैं सिर्फ बोलना नहीं चाहता, करना चाहता हूं और लोगों के खातों में पैसा डालना चाहता हूं।’’ उन्होंने कहा ‘‘मैंने अपने अर्थशास्त्रियों से कहा कि पांच महीने में मुझे बता दीजिए कि कितना पैसा हम गरीबों के खातों में डाल सकते हैं। मैं 25 करोड़ लोगों की बात कर रहा हूं, पांच करोड़ परिवारों की, किसान, मजदूर, बेरोजगार, युवाओं की बात कर रहा हूं। पांच करोड़ लोगों को एक साल में 72 हजार रुपये देना है। यह पैसा तब तक मिलेगा जब तक इनकी आमदनी 12 हजार रुपये महीने से कम रहेगी।''

राहुल ने कहा, ''45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी आज नोटबंदी और गब्बर सिंह टैक्स की वजह से है। कांग्रेस की 'न्याय योजना' से देश से गरीबी गायब हो जाएगी। न्याय योजना के बिना हिन्दुस्तान की अर्थव्यवस्था चालू ही नहीं हो सकती। यह करना ही पड़ेगा। 22 लाख सरकारी नौकरियां आज खाली पड़ी हैं। मैं गारंटी दे रहा हूं कि कांग्रेस की सरकार बनने पर एक साल के अंदर 22 लाख सरकारी नौकरियां आपके हवाले कर दी जाएंगी। 10 लाख युवाओं को पंचायत में रोजगार दिया जा सकता है। हम यह रोजगार देंगे। यह मेरी गांरटी है।''

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें इलेक्‍शन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement