Friday, April 19, 2024
Advertisement

लोकसभा चुनाव 2019: सिद्धू बोले- इंदौर वालों अब 'काले अंग्रेजों' से देश को निजात दिलाओ

पंजाब के मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को काले अंग्रेजों की पार्टी बताया है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 11, 2019 16:45 IST
navjot singh sidhu- India TV Hindi
navjot singh sidhu

इंदौर: पंजाब के मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को काले अंग्रेजों की पार्टी बताया है। मध्य प्रदेश के इंदौर में कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में शुक्रवार की रात एक जनसभा में सिद्धू ने महाभारत के कौरव-पांडवों के युद्ध के एक प्रसंग का जिक्र करते हुए सिद्धू ने कहा, "दुर्योधन अपनी मां गांधारी के पास गया और कहने लगा, 'मां, मुझे आशीर्वाद दे दे'। वह (दुर्योधन) यह सोचकर मां के पास गया था कि मां तपस्वी है, वह आशीर्वाद दे देगी कि 'विजयी भव' तो मेरी जीत पक्की है।' मगर गांधारी ने कहा, 'बेटा जहां धर्म होगा वहां जीत होगी'।"

सिद्धू ने भाजपा की राष्ट्रभक्ति पर तंज सकते हुए कहा, "कांग्रेस ही वो पार्टी है जिसने देश को आजादी दिलाई, ये मौलाना आजाद और महात्मा गांधी की पार्टी है। इन्होंने गोरों से हमें आजादी दिलाई थी और तुम इंदौर वालो, अब 'काले अंग्रेजों' से इस देश को निजात दिलाओ। इन चोरों से, 'चोर चौकीदारों' से इस देश को निजात दिलाओ।"

सिद्धू ने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तंज कसा। इंदौर में 19 मई को मतदान होगा। यहां कांग्रेस ने पंकज संघवी को उम्मीदवार बनाया है तो भाजपा ने शंकर लालवानी को। यह सीट भाजपा का गढ़ माना जाता है। इस सीट से वर्ष 1989 से भाजपा की सुमित्रा महाजन लगातार जीतती रही हैं। इस बार वह नहीं लड़ रही हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement