Saturday, April 20, 2024
Advertisement

BJP छोड़ने वाले सांसद ने कहा- मोदी ‘अनुरोध’ करें तो लौट सकते हैं पार्टी में

भाजपा से इस्तीफा देने के एक दिन बाद सांसद राम प्रसाद शर्मा ने रविवार को कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे ‘‘अनुरोध’’ करते हैं तो वह भाजपा में लौट कर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 17, 2019 23:24 IST
ram prasad sharma- India TV Hindi
ram prasad sharma

गुवाहाटी: भाजपा से इस्तीफा देने के एक दिन बाद सांसद राम प्रसाद शर्मा ने रविवार को कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे ‘‘अनुरोध’’ करते हैं तो वह भाजपा में लौट कर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। भाजपा सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व ने अभी तक शर्मा का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है और राज्य इकाई से उम्मीदवारों के पैनल पर पुनर्विचार करने को कहा है। पैनल में तेजपुर से सांसद शर्मा का नाम नहीं था।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरे इस्तीफे के बाद, तृणमूल कांग्रेस, एनपीपी, कांग्रेस और अन्य दलों ने जुड़ने के लिए मुझसे संपर्क किया है। हालांकि, इस समय किसी से भी जुड़ने में मेरी दिलचस्पी नहीं है। मैं वकालत के अपने पेशे में लौटूंगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर प्रधानमंत्री मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह अनुरोध करते हैं तो मैं फिर से शामिल होने और तेजपुर से चुनाव लड़ने के बारे में सोच सकता हूं।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement