Friday, April 26, 2024
Advertisement

आचार संहिता उल्‍लंघन में उलझीं ड्रीमगर्ल, चुनाव आयोग ने हेमामालिनी को भेजा नोटिस

बालीवुड की ड्रीमगर्ल और भाजपा की स्थानीय सांसद हेमामालिनी आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में फंस गई है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 05, 2019 13:13 IST
हेमा मालिनी- India TV Hindi
Image Source : PTI बालीवुड की ड्रीमगर्ल और भाजपा की स्थानीय सांसद हेमामालिनी आचार संहिता के उल्‍लंघन के मामले में फंस गई है

मथुरा। बालीवुड की ड्रीमगर्ल और भाजपा की स्थानीय सांसद हेमामालिनी आचार संहिता के उल्‍लंघन के मामले में फंस गई है। चुनाव आयोग ने चुनावी सभा आयोजित करने के मामले में हेमा मालिनी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

बता दें कि मंगलवार को छाता तहसील क्षेत्र के चैमुहां ब्लाक के दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित आझई खुर्द गांव में चुनावी सभा आयोजन करने के मामले में उनपर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। 
>क्षेत्र के उप जिलाधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी आरडी राम ने आझई गांव के माध्यमिक विद्यालय में बिना अनुमति चुनावी सभा आयोजित करने पर वृन्दावन थाने में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया है। 
>इस मामले में जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने बताया, ‘भाजपा प्रत्याशी की ओर से चुनाव सभा आयोजक पंकज शर्मा ने आझई गांव में सभा की अनुमति ली थी पर, उस दिन वहां सभा न करके विद्यालय में शिक्षण कार्य के दौरान ही मंच एवं अन्य व्यवस्थाएं करके सभा आयोजित की गई। जो पूरी तरह से आदर्श चुनाव आचार संहिता के विरुद्ध था।’ 
>उन्होंने बताया, ‘इस संबंध में जानकारी मिलने  के बाद भाजपा उम्मीदवार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था। भाजपा पार्टी की तरफ से जो जवाब आया हैं  वह संतोषजनक नही था इसलिए संबंधित अधिकारी ने मामले को आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया और निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट भेज दी है।’ 
>वृन्दावन कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार दुबे ने बताया, ‘आचार संहिता उल्लंघन के मामले में भाजपा प्रत्याशी हेमामालिनी एवं सभा आयोजक भाजपा नेता पंकज शर्मा को नोटिस जारी किए गए थे। जिनके जवाब से संतुष्ट न होने पर जिला स्तरीय चुनाव आचार संहिता परिपालन समिति के निर्देश पर हेमामालिनी एवं पंकज शर्मा के खिलाफ  मुकदमा दर्ज किया गया।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement