Friday, March 29, 2024
Advertisement

लोकसभा चुनाव LIVE: पुरुलिया की रैली में पीएम मोदी का ममता पर हमला, दीदी ने लोकतंत्र को गुंडातंत्र में बदला

इस चुनावी मौसम में सियासत से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर और अपडेट्स पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 10, 2019 6:34 IST
PM Modi- India TV Hindi
PM Modi

नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों के अंतिम 2 चरणों के लिए देश के सारे सियासी दल अपना पूरा जोर लगा रहे हैं। अभी तक 420 से भी ज्यादा सीटों पर मतदान हो चुका है और अंतिम बची सीटों पर कड़ा संघर्ष देखने को मिल सकता है। देश के 2 सबसे बड़े राजनीतिक दलों, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस, के नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी पहुंच बनाई जा सके। इसी कड़ी में एक-दूसरे के नेताओं पर भी कड़े प्रहार किए जा रहे हैं। तमाम सियासी दलों की इसी नोकझोंक की खबरों और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।

Lok Sabha Elections 2019 Live Updates

Auto Refresh
Refresh
  • 12:25 PM (IST)

    पुरुलिया में नरेंद्र मोदी ने कहा

    आज गुरुदेव रबिंद्रनाथ टैगोर की जयंती है। मैं उन्हें नमन करता हूं, उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। ये मेरा सौभाग्य रहा कि आज के ही पवित्र दिन, गरीबों का जीवन बदलने वाली तीन बड़ी योजनाओं की शुरुआत, चार साल पहले हमने कोलकाता से ही की थी

     

  • 12:25 PM (IST)

    पुरुलिया में नरेंद्र मोदी ने कहा

    गुरुदेव ने कहा था ऐसा भारत देखना चाहते हैं - जहां मन भयमुक्त हो, और मस्तक सम्मान से उठा हो। लेकिन पहले कांग्रेस और कम्यूनिस्टों ने और अब दीदी ने गुरुदेव की शिक्षा को तार-तार कर दिया

  • 12:24 PM (IST)

    पुरुलिया में नरेंद्र मोदी ने कहा

    वोट डालने तक के लिए यहां के मानुष को सोचना पड़ता है। राजनीतिक कार्यकर्ताओं की प्रचार करने पर हत्या कर दी जाती है। जय श्रीराम और जय मां काली, जय मां दुर्गा के उद्घोष करने वालों को जेल तक भेजने का डर दिखाया जाता है

  • 12:22 PM (IST)

    पुरुलिया में संपदा की कमी नहीं है। आप काले सोने पर बैठे हुए हैं। लेकिन अब तक जो भी सरकारें रही हैं उन्होंने यहां पर कोयला माफिया को खड़ा कर दिया है। तृणमूल वालों ने तो माफिया को ही सरकार का हिस्सा बना लिया है: नरेंद्र मोदी 

  • 12:22 PM (IST)

    रोड, रेल, हवाई जहाज के जरिए कनेक्टिविटी पर हमने विशेष बल दिया है। लेकिन ये दुर्भाग्य है कि यहां की सरकार के कुशासन के कारण केंद्र की योजनाएं उस गति से यहां नहीं लागू हो पा रही हैं, जिस गति से होनी चाहिए: नरेंद्र मोदी 

  • 12:07 PM (IST)

    मैं आपको आश्वासन देने आया हूं कि जिन घुसपैठियों को दीदी ने, टीएमसी ने अपना काडर बनाया है, उनकी चुन-चुन कर पहचान होगी। जो यहां हमारी बेटियों को परेशान करते हैं, हमारे सभ्य बंगाली मानुष को परेशान करते हैं, उनकी पहचान की जाएगी: पीएम मोदी 

  • 12:07 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 

    पुरुलिया जो आज सोचता है, वही कल पश्चिम बंगाल की सोच बन जाती है। जिन्होंने पश्चिम बंगाल में गणतंत्र को गुंडातंत्र में बदला है, उनके दिन अब गिनती के रह गए हैं। पहला धक्का 23 मई को लगेगा और फिर दीदी की दमनकारी सत्ता का पतन शुरु हो जाएगा

  • 11:42 AM (IST)

    राजीव गांधी की सुरक्षा वाले बयान पर अरुण जेटली का पलटवार 

    अरुण जेटली ने कहा 

    मई 1991 से लेकर 2004 तक कांग्रेस अपने मौजूदा सहयोगी डीएमके को राजीव गांधी की हत्‍या का दोषी मानती रही है। वह यूनाइटेड फ्रंट सरकार से इसी मुद्दे पर समर्थन भी वापस ले चुकी है। अब 28 साल बाद, आज कांग्रेस को इसमें बीजेपी की भूमिका मिली है।  

    दिसंबर 1990 से लेकर मई 1991 तक, जब श्री राजीव गांधी की हत्‍या हुई, कांग्रेस पार्टी के समर्थन वाली चंद्रशेखर की सरकार सत्‍ता में थी। 

  • 11:14 AM (IST)
  • 11:14 AM (IST)
  • 11:14 AM (IST)
  • 11:13 AM (IST)
  • 10:42 AM (IST)
  • 10:41 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा 

    यहां तक की भारत सरकार यहां के अफसरों के साथ बैठक करके राज्य की मदद करना चाहती थी लेकिन दीदी ने उस मीटिंग को भी  करने से भी इनकार कर दिया

  • 10:40 AM (IST)

    जब पश्चिम बंगाल में समुद्री तूफान आया, तो मैंने दीदी को दो-दो बार फोन किया, लेकिन उनका अहंकार इतना है कि उन्होंने देश के प्रधानमंत्री से बात करना उचित नहीं समझा: पीएम मोदी

  • 10:38 AM (IST)

    दीदी अपने देश के प्रधानमंत्री को प्रधानमंत्री मानने के लिए तैयार नहीं हैं। लेकिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को, प्रधानमंत्री मानने में उन्हें गौरव का अनुभव होता है: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी

  • 10:38 AM (IST)

    यहां भाजपा की रैली न हो पाए इसके लिए TMC सरकार ने पूरी शक्ति लगा दी थी। लेकिन जिस पर आपका आशीर्वाद हो, उसे आपके बीच आने से कोई नहीं रोक सकता: प्रधानमंत्री मोदी 

  • 10:37 AM (IST)

    ममता दीदी ने पहले बंगाल को अपनी सत्ता के नशे में बर्बाद किया। अब वो बंगाल को और तबाह करने पर तुल गयी हैं अपनी सत्ता जाने के डर से। उन्हें मां-माटी-मानुष की नहीं, सिर्फ और सिर्फ अपने हितों, अपनी कुर्सी, अपने रिश्तेदारों, अपने भतीजे, और अपने टोलाबाजों की परवाह है: पीएम

  • 10:37 AM (IST)

    दीदी कितनी परेशान है, उसका अंदाज़ा उनकी भाषा से लगाया जा सकता है। वो अब मेरे लिए पत्थरों की बात करती हैं, थप्पड़ों की बात करती हैं। मुझे तो गालियों की आदत है लेकिन बौखलाहट में दीदी देश के संविधान का भी अपमान कर रही हैं: पीएम

  • 7:24 AM (IST)

    राहुल गांधी की हरियाणा, मध्यप्रदेश और दिल्ली में रैलियां। राहुल आज हरियाणा के सिरसा,एमपी के सागर और दिल्ली के गीता कॉलोनी में जनसभा को करेंगे संबोधित

    Rahul Gandhi

    Rahul Gandhi

  • 7:22 AM (IST)

    बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी यूपी में करेंगे 4 रैलियां। आज यूपी के बलरामपुर,सिद्धार्थ नगर,संत कबीर नगर और सुल्तानपुर में जनसभा को करेंगे सम्बोधित

  • 7:20 AM (IST)

    पीएम मोदी आज फिर ममता के गढ़ में गरजेंगे, करेंगे पश्चिम बंगाल के बांकुरा और पुरूलिया में दो रैलियां...यूपी के आजमगढ़, जौनपुर और प्रयागराज में भी जनसभा को करेंगे संबोधित

     

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें इलेक्‍शन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement