Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

लोकसभा चुनाव 2019: छठे चरण में 63 फीसदी मतदान, पश्चिम बंगाल में भाजपा प्रत्याशी भारती घोष पर हमला

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में रविवार को पश्चिम बंगाल में भाजपा उम्मीदवार भारती घोष पर हमला किया गया और उत्तरप्रदेश में भगवा दल के एक विधायक ने एक चुनाव अधिकारी की कथित तौर पर पिटाई की।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 12, 2019 23:24 IST
Lok Sabha Elections 2019- India TV Hindi
Lok Sabha Elections 2019

नयी दिल्ली: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में रविवार को पश्चिम बंगाल में भाजपा उम्मीदवार भारती घोष पर हमला किया गया और उत्तर प्रदेश में भगवा दल के एक विधायक ने एक चुनाव अधिकारी की कथित तौर पर पिटाई की। इस चरण में छह राज्यों और राष्ट्रीय राजधानी की 59 सीटों पर 63 फीसदी से अधिक वोट पड़े। इस चरण में उत्तरप्रदेश में 14 सीटों, हरियाणा की दस सीटों, बिहार, मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल में आठ-आठ सीटों, झारखंड में चार सीटों और दिल्ली में सात सीटों पर वोट डाले गए। दिल्ली में वोट डालने वाली प्रमुख हस्तियों में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज शामिल हैं। आज के मतदान के साथ ही 543 क्षेत्रों में से करीब 89 फीसदी सीटों पर चुनाव संपन्न हो गए जबकि शेष 59 सीटों पर 19 मई को चुनाव होंगे। 

Related Stories

चुनाव आयोग ने विभिन्न राज्यों में 63.3 फीसदी मतदान की घोषणा की, वहीं पश्चिम बंगाल में 80 फीसदी से अधिक वोट पड़े जबकि राष्ट्रीय राजधानी में महज 60 फीसदी मतदान हुआ। इस चरण में जिन महत्वपूर्ण नेताओं एवं हस्तियों के भाग्य का फैसला होना है उनमें केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, हर्षवर्द्धन और मेनका गांधी, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया और शीला दीक्षित, गौतम गंभीर, विजेन्द्र सिंह, दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, रविकिशन और हंसराज हंस शामिल हैं। दिल्ली में इस बार मत प्रतिशत 2014 की तुलना में कम रहा। 2014 में राष्ट्रीय राजधानी में 65 फीसदी वोटिंग हुई थी। मतदाताओं को वोट देने के लिए जागरूक करने के प्रयास के बावजूद कम मतदान को लेकर चुनाव आयोग भी निराश है। 

Lok Sabha Elections 2019

Lok Sabha Elections 2019

पश्चिम बंगाल में आठ सीटों पर 80 फीसदी से अधिक मतदान हुआ जहां घाटल सीट से भाजपा उम्मीदवार और पूर्व आईपीएस अधिकारी भारती घोष पर स्थानीय लोगों ने दो बार हमले किए जब उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों का दौरा करने का प्रयास किया। अधिकारियों ने कहा कि केशपुर इलाके में घोष ने जब भाजपा के एक एजेंट को मतदान केंद्र के अंदर ले जाने का प्रयास किया तो महिलाओं के एक समूह ने उन पर कथित तौर पर हमला किया। केशपुर के डोगाचिया में धांधली की शिकायत मिलने पर घोष जब वहां जा रही थी तो उनके काफिले की ओर बम फेंका गया और पथराव किया गया। अधिकारियों ने बताया कि उनका एक सुरक्षाकर्मी जख्मी हो गया और एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। 

Lok Sabha Elections 2019

Lok Sabha Elections 2019

उत्तर प्रदेश के 14 लोकसभा क्षेत्रों में 54 फीसदी वोट पड़े। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और मेनका गांधी राज्य से चुनावी मैदान में हैं। राज्य में लोकसभा की 80 सीटें हैं। मेनका गांधी और उनके प्रतिद्वंद्वी बसपा के चंद्रभद्र सिंह का सुल्तानपुर में आमना-सामना हुआ जहां भाजपा नेता ने उन्हें चेतावनी दी कि गुंडागर्दी नहीं चलेगी। सिंह ने उनके आरोपों से इंकार किया। भदोही में भाजपा विधायक दीनानाथ भास्कर और चार अन्य ने औराई क्षेत्र में एक निर्वाचन अधिकारी की कथित तौर पर पिटाई कर दी। उन्होंने निर्वाचन अधिकारी पर जानबूझकर मतदान प्रक्रिया धीमी करने का आरोप लगाया। चुनाव अधिकारियों ने इस मामले में रिपोर्ट मांगी है। 

Lok Sabha Elections 2019

Lok Sabha Elections 2019

आजमगढ़ में अखिलेश अपने पिता और सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की सीट बचाना चाहते हैं। उनका मुकाबला भोजपुरी फिल्म स्टार ‘निरहुआ’ से है जो भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। बिहार में आठ लोकसभा सीटों पर करीब 59.38 फीसदी मतदान हुआ। शिवहर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव शुरू होने से पहले होमगार्ड के एक जवान द्वारा दुर्घटनावश गोली चल जाने से एक चुनाव अधिकारी की मौत हो गई। हरियाणा में दस लोकसभा सीटों पर करीब 66.30 प्रतिशत मतदान हुआ और अधिकारियों ने कहा कि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई और राज्य में चुनाव मुख्यत: शांतिपूर्ण रहा। हालांकि रोहतक से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह हुड्डा जोकि चौथी बार जीत हासिल करना चाहते हैं, ने हरियाणा के मंत्री एवं रोहतक से विधायक मनीष ग्रोवर पर मतदाताओं को ‘‘धमकाने’’ और मतदान केंद्रों के अंदर जबरन घुसने का आरोप लगाया। 

Lok Sabha Elections 2019

Lok Sabha Elections 2019

दीपेन्द्र हुड्डा ने रोहतक के उपायुक्त के पास शिकायत भी दर्ज कराई। हालांकि, ग्रोवर ने इन आरोपों को खारिज कर दिया और दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने हार के डर से निराधार आरोप लगाया है। मंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर कुछ मतदाताओं को धमकाने की शिकायतें मिलीं। झारखंड में चार लोकसभा सीटों पर 64.46 फीसदी मतदान हुआ और अधिकारियों ने बताया कि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। मध्यप्रदेश में आठ लोकसभा सीटों पर 59.96 फीसदी मतदान हुआ। भोपाल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का मुकाबला मालेगांव में विस्फोट की आरोपी प्रज्ञा सिंह ठाकुर से है जो भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement