Thursday, April 18, 2024
Advertisement

Lok Sabha election result : 2019 का चुनाव लोकतांत्रिक विश्व के इतिहास की सबसे बड़ी घटना है: नरेंद्र मोदी

भारतीय जनता पार्टी रुझानों में सत्ता पर दोबारा काबिज होते दिख रही है। जारी मतगणना के बीच भाजपा उम्मीदवार 542 लोकसभा सीटों में से 296 सीटों पर आगे चल रहे हैं।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 23, 2019 23:39 IST
Lok Sabha Chunav Results 2019- India TV Hindi
Lok Sabha Chunav Results 2019

नयी दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 में एक बार फिर नरेंद्र मोदी की सुनामी ने तमाम विपक्षी दलों को धाराशायी कर दिया है। 2014 के लोकसभा चुनाव से भी ज्यादा सीटें बीजेपी और सहयोगी दलों के खाते में गई हैं। वहीं कांग्रेस 100 का आंकड़ा भी नहीं छू सकी। खबर लिखे जाने तक कुल 542 सीटें पर, जिनमें रुझान और नतीजे शामिल हैं, कुल मिलाकर बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए के खाते में 349 सीटें गई हैं जबकि कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए 90 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर है। सपा और बसपा महागठबंधन के खाते में 18 सीटें गई हैं। वहीं अन्य दलों के खाते में 85 सीटें गई हैं। राहुल गांधी अमेठी सीट से हार गए जबकि वायनाड सीट से उन्होंने बड़ी जीत दर्ज की है। 

Related Stories

उधर बीजेपी की प्रचंड जीत पर दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में जश्न के माहौल के बीच बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में भाजपा नीत राजग की विजय को ‘हिन्दुस्तान, लोकतंत्र और जनता की विजय’ बताया और कहा कि भाजपा देश के संविधान एवं संघवाद के प्रति समर्पित है तथा केंद्र एवं राज्य देश की विकास यात्रा में कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे। 

प्रधानमंत्री मोदी ने साथ ही कहा कि सरकार भले ही बहुमत से चलती हो लेकिन देश सर्वमत से चलता है और हम इस विचार के साथ सभी को साथ लेकर चलेंगे। मोदी ने कहा, ‘‘ चुनावों के बीच क्या हुआ, वो बात बीत चुकी है। हमें सबको साथ लेकर चलना है। घोर विरोधियों को भी देशहित में साथ लेकर चलना है। इस प्रचंड बहुमत के बाद भी नम्रता के साथ लोकतंत्र की मर्यादाओं के बीच चलना है। संविधान हमारा सुप्रीम है, उसी के अनुसार हमें चलना है।’’ उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में वह बदइरादे से, बदनियत से कोई काम नहीं करेंगे। 

Lok Sabha election result 2019

Auto Refresh
Refresh
  • 10:19 PM (IST)

    यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, 'आज का जनादेश नए भारत के, नए उत्तर प्रदेश के निर्माण का संकल्प है। लोकतंत्र के इस महाकुंभ में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए उत्तर प्रदेश की जनता को हृदय से धन्यवाद। जनता का यह स्नेह जो मोदी जी के नेतृत्व को मिला है वह नए भारत के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेगा।'

  • 8:31 PM (IST)

    मैं आपको भरोसा देता हूं कि बदनीयत से कोई काम नहीं करूंगा... काम करते-करते गलती हो सकती है लेकिन बदनीयत और बदइरादे से कोई काम नहीं करूंगा... मैं मेरे लिए कुछ नहीं करूंगा.. मैं सार्वजनिक रूप से कहना चाहता हूं कि मेरे समय का पल-पल और मेरे शरीर का कण-कण सिर्फ और सिर्फ देशवासियों के लिए काम आएगा- नरेंद्र मोदी

  • 8:23 PM (IST)

    ये विजय आत्मसम्मान, आत्मगौरव के साथ एक शौचालय के लिए तड़पती हुई उस मां का विजय है। यह 21वीं सदी के सपनों को लेकर चल पड़े नौजवान की विजय है: पीएम मोदी 

  • 8:14 PM (IST)

    ईमानदारी की ताकत को इस विजय ने नई स्वीकृति दी है-नरेंद्र मोदी

  • 8:11 PM (IST)

    ये मोदी की विजय नहीं.. ये विजय ईमानदारी के लिए तड़पते हुए आम आदमी की विजय है- नरेंद्र मोदी

  • 8:09 PM (IST)

    दो से दोबारा आने तक कई उतार-चढ़ाव आए....दो थे तो निराश नहीं हुए... दोबारा आए तो न नम्रता को छोड़ेंगे, न अपने विवेक को छोड़ेंगे-नरेंद्र मोदी

  • 8:04 PM (IST)

    सभी विजयी उम्मीदवारों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं, चाहे वे किसी भी दल के हों, आनेवाले समय में उन्हें देश को मजबूत बनाने के लिए अहम योगदान करना है--नरेंद्र मोदी

  • 8:02 PM (IST)

    हम नम्रता से इस विजय को जनता जनार्दन के चरणों में समर्पित करते हैं-नरेंद्र मोदी

  • 7:58 PM (IST)

    चुनाव आयोग और सुरक्षाबलों को इस पूरी चुनाव प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने के लिए बहुत-बहुत बधाई-नरेंद्र मोदी

  • 7:55 PM (IST)

    2019 का चुनाव लोकतांत्रिक विश्व के इतिहास की सबसे बड़ी घटना है-नरेंद्र मोदी

  • 7:54 PM (IST)

    हम नए भारत के जनादेश लेने के लिए गए थे.. देश के करोड़ों नागरिकों ने इस फकीर की झोली को भर दिया, देश के 130 करोड़ नागरिकों का नमन करता हूं-नरेंद्र मोदी

  • 7:53 PM (IST)

    दिल्ली में बारिश पर बोले मोदी- 'स्वयं मेघराज भी इस विजय उत्सव में शरीक होने के लिए हमारे बीच हैं'

  • 7:53 PM (IST)

    दिल्ली स्थित बीजेपी हेडक्वॉर्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण शुरू

  • 7:49 PM (IST)

    बंगाल, केरल और कर्नाटक में हमारे कार्यकर्ताओं ने अपनी जान दी है, मैं उन सभी को शत-शत नमन करता हूं-अमित शाह

  • 7:46 PM (IST)

    टुकड़े-टुकड़े गैंग की विचारधारा का समर्थन करनेवाली पार्टियों के खिलाफ ये बड़ी विजय है-अमित शाह

  • 7:46 PM (IST)

    बंगाल के अंदर इतने अत्याचार के बाद भी हमने 18 सीटें जीती और विधानसभा उपचुनाव में 4 सीटें बीजेपी ने जीती.. ये बतलाता है कि आनेवाले समय में बीजेपी बंगाल के अंदर अपना वर्चस्व स्थापित करनेवाली है-अमित शाह

  • 7:43 PM (IST)

    ओडिशा में नवीन पटनायक जी की पार्टी और आंध्र प्रदेश में जगन रेड्डी की पार्टी को बड़ी जीत मिली है, इन्हें मैं पार्टी की ओर से बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं-अमित शाह

  • 7:42 PM (IST)

    परिवारवादी पार्टियां और विशेष तौर पर चंद्रबाबु नायडू को कहना चाहता हूं कि इतना परिश्रम अगर पार्टी के लिए करते तो आपकी पार्टी का खाता खुल जाता-अमित शाह

  • 7:40 PM (IST)

    50 साल से विपक्षी पार्टियां, जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति करती रही लेकिन मोदी जी ने इस राजनीति को बदल दिया-अमित शाह

  • 7:39 PM (IST)

    कांग्रेस पार्टी को करारी हार का मुंह देखना पड़ा है, कई जगह कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला-अमित शाह

  • 7:38 PM (IST)

    कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है कि मोदी जी दोबारा प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं-अमित शाह

  • 7:34 PM (IST)

    ये देश की जनता की विजय है, यह विजय बीजेपी के 11 करोड़ कार्यकर्ताओं की विजय है- अमित शाह

  • 7:34 PM (IST)

    आज आजादी के बाद देश में सबसे ऐतिहासिक विजय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी को प्राप्त हुई है यह गौरव की बात है-अमित शाह

  • 7:32 PM (IST)

     बीजेपी हेडक्वार्टर में कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का भाषण शुरू

  • 7:29 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से 4,79,505 वोटों से जीते

  • 7:15 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी हेडक्वार्टर पहुंचे। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने किया उनका स्वागत। हाथ से विजयी चिन्ह दिखाते हुए किया समर्थकों का अभिवादन।

  • 7:02 PM (IST)

    गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रवि किशन 3,01,664 वोटों से जीते लोकसभा चुनाव। रवि किशन ने कहा यह सच्चाई की जीत।

  • 6:50 PM (IST)

    गुजरात के गांधी नगर लोकसभा सीट से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने 5 लाख 55 हजार वोट से जीत दर्ज की

  • 6:43 PM (IST)

    मेरे बारे में क्या-क्या नहीं कहा गया, मैं पूरे प्रचार के दौरान चुप रहा-नीतीश कुमार

  • 6:41 PM (IST)

    जनता ने अपना निर्णय स्पष्ट तौर पर रखा है.. हम लोगों पर बड़ी जिम्मेदारी है... इस सफलता के लिए नरेंद्र भाई मोदी जी बधाई: नीतीश कुमार

  • 6:29 PM (IST)

    कांग्रेस ने राहुल गांधी के इस्तीफे की खबर का खंडन किया, रणदीप सुरजेवाला ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा-'राहुल के इस्तीफे की बात गलत'

  • 6:26 PM (IST)

    भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह  ने कहा- 'मैं जनादेश को स्वीकार करता हूं'

  • 6:25 PM (IST)

    पीएम मोदी ने ट्विटर हैंडल से चौकीदार शब्द हटाया, सभी से नाम के आगे से चौकीदार शब्द हटाने को कहा

  • 6:06 PM (IST)

    लोकसभा चुनावों में करारी हार के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की, 10 दिन में सीडब्लूसी में होगा फैसला-सूत्र

  • 5:50 PM (IST)

    स्मृति ईरानी जी को जीत की बधाई देता हूं-राहुल गांधी

  • 5:50 PM (IST)

    कार्यकर्ताओं से अपील है कि वे आत्मविश्वास बनाए रखें, आगे हम इस लड़ाई में जीतेंगे-राहुल गांधी

  • 5:48 PM (IST)

    जनता मालिक है और जनता ने अपना फैसला सुना दिया है-राहुल गांधी

  • 5:47 PM (IST)

    नरेंद्र मोदी जी को जीत की बधाई, हमारी लड़ाई विचारधारा की है-राहुल गांधी

  • 5:46 PM (IST)

    कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू

  • 5:34 PM (IST)

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मोदी को जीत की बधाई दी। इमरान ने कहा, 'मैं पीएम नरेंद्र मोदी को बीजेपी और उनके गठबंधन की जीत पर बधाई देता हूं।'

  • 4:36 PM (IST)

    पुलवामा: अवंतिपुर पुलिस स्टेशन के बाहर ग्रेनेड हमला, 3 नागरिक घायल

  • 4:30 PM (IST)

    अमेठी लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी स्मृति ईरानी अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से 19000 वोटों से आगे चल रही हैं

  • 2:54 PM (IST)

    चीन राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पीएम मोदी को जबरदस्त बहुमत के लिए बधाई दी

  • 2:54 PM (IST)

    जापान के पीएम शिंजो आबे ने पीएम मोदी को फोन कर बीजेपी के शानदार प्रदर्शन की बधाई दी

  • 2:54 PM (IST)

    बीजेपी की जबरदस्त जीत पर मोदी बोले-फिर भारत की जीत हुई। सबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत

  • 1:48 PM (IST)

    26 मई को सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं नरेंद्र मोदी: सूत्र

  • 1:34 PM (IST)

    केरल की वायनाड सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जीत दर्ज की

  • 1:15 PM (IST)

    रुझानों के मुताबिक, NDA 342 सीटों पर, UPA 90 सीटों पर, महागठबंधन 24 सीटों पर जबकि अन्य 86 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है

  • 1:06 PM (IST)

    रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह से 52,463 वोटों से आगे चल रही हैं

  • 1:02 PM (IST)

    पश्चिम बंगाल: कोलकाता में पार्टी कार्यालय पर जश्न मनाते बीजेपी कार्यकर्ता।

  • 12:29 PM (IST)

    भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने राजस्थान की भिलवाड़ा संसदीय सीट से जीत दर्ज कर ली है

  • 12:04 PM (IST)

    पूर्वी चम्पारण से भाजपा प्रत्यासी राधमोहन सिंह करीब 49295 हजार मतो से रालोसपा प्रत्यासी आकाश सिंह से आगे

  • 11:44 AM (IST)

    अनंतनाग संसदीय सीट पर नैशनल कॉन्फ्रेंस के हसनैन मसूदी आगे चल रहे हैं। वहीं, पीडीपी की महबूबा मुफ्ती तीसरे नंबर पर चल रही हैं

  • 11:08 AM (IST)

    वाराणसी से नरेंद्र मोदी पांचवे राउंड में 1,06840 मतों से आगे

  • 11:07 AM (IST)

    वायनाड में राहुल गाँधी 1 लाख 90 हज़ार वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं

  • 10:49 AM (IST)

    रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिलता देख, सेंसेक्स पहली बार 40,000 के पार। निफ्टी पहली बार 12,000 के पार

  • 10:48 AM (IST)

    समस्तीपुर लोकसभा से दूसरे राउंड में एलजेपी प्रत्याशी और रामविलास पासवान के भाई रामचंद्र पासवान अपने निकटम प्रतिद्वंदी डॉ अशोक कुमार से 24093 से आगे

  • 10:32 AM (IST)

    बिहार की सारण सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी 7000 से ज्यादा मतों से आगे। आरजेडी के चंद्रिका राय दूसरे नंबर पर

  • 10:18 AM (IST)

    दिल्ली में बीजेपी के मनोज तिवारी कांग्रेस की शीला दीक्षित और 'आप' के दिलीप पांडेय से आगे चल रहे हैं

  • 10:06 AM (IST)

    सुल्तानपुर लोकसभा सीट से बीजेपी की मेनका गांधी पीछे

  • 10:06 AM (IST)

    वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी 50 हजार वोटों से और गांधी नगर से अमित शाह 50 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं

  • 9:49 AM (IST)

    मुजफ्फरनगर से बीजेपी उम्मीदवार संजीव बालियान आरएलडी के अजीत सिंह से 10 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं

  • 9:36 AM (IST)

    बेंगलुरु दक्षिण से बीजेपी तेजस्वी सूर्या आगे और कलबुर्गी से कांग्रेस उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे पीछे चल रहे हैं

  • 9:20 AM (IST)

    शुरुआती रुझान में BJP+ को बहुमत

  • 9:16 AM (IST)

    शुरुआती रुझान में वाराणसी से PM मोदी 12 हजार वोटों से आगे

  • 9:05 AM (IST)

    पहले राउंड के बाद कर्नाटक की 28 सीटों में से 21 सीटों पर BJP आगे, 3 पर कांग्रेस, 3 पर JDS और 1 पर निर्दलीय आगे

  • 9:04 AM (IST)

    टुमकुरू से एच.डी. देवेगौड़ा 1400 वोटों से पीछे हो गए हैं

  • 9:03 AM (IST)

    गोरखपुर संसदीय सीट से बीजेपी के रविकिशन तीन हजार वोट से आगे

  • 8:58 AM (IST)

    बेगूसराय से बीजेपी उम्मीदवार गिरिराज सिंह आरजेडी के तनवीर हसन और लेफ्ट के कन्हैया कुमार से आगे चल रहे हैं

  • 8:57 AM (IST)

    बागपत से आरएलडी उम्मीदवार जयंत चौधरी बीजेपी के सत्यपाल सिंह से आगे चल रहे हैं

  • 8:57 AM (IST)

    शुरुआती रुझानों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने दोनों प्रतिद्वंद्वियों से आगे चल रहे हैं

  • 8:44 AM (IST)

    गुजरात के गांधीनगर से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आगे

  • 8:41 AM (IST)

    लखनऊ से गृहमंत्री राजनाथ सिंह और जयपुर शहर से भाजपा उम्मीदवार रामचरण वोरा आगे चल रहे हैं

  • 8:41 AM (IST)

    बरेली से केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार और सारण से राजीव प्रताप रूडी आगे। तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के शशि थरूर पीछे

  • 8:41 AM (IST)

    शुरुआती रुझानों में भाजपा राजस्थान में 16 और कांग्रेस एक सीट पर आगे

  • 8:28 AM (IST)

    लोकसभा चुनाव में जीत के लिए राहुल गांधी के घर के बाहर हवन किया गया। राहुल गांधी, रॉबर्ट वाड्रा, प्रियंका वाड्रा और रेहान वाड्रा की तस्वीरों के साथ हवन किया गया है

  • 8:18 AM (IST)

    सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती जारी है। अबतक 62 सीटों के रुझान में एनडीए 39 सीटों पर आगे है जबकि यूपी 8 सीटों पर आगे है। बता दें कि कुल 542 सीटों के लिए वोटिंग 7 चरणों में हुई थी।

  • 8:07 AM (IST)

    पहला रुझान बीजेपी के पक्ष में, कर्नाटक के मैसूर से आगे

  • 8:00 AM (IST)

    वोटों की गिनती शुरू, थोड़ी देर में आएगा पहला रुझान

  • 7:59 AM (IST)

    कर्नाटक के मंड्या में केबल कनेक्शन काट दिए जाने की खबर, CM के बेटे निखिल कुमारस्वामी यहाँ से उम्मीदवार हैं

  • 7:49 AM (IST)

    बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने अपने सभी उम्मीदवारों को निर्देश दिया है कि चुनाव जीतने के बाद अपना सर्टिफ़िकेट लेने के बाद 25 मई तक दिल्ली पहुंचे

  • 7:30 AM (IST)

    गोरखपुर से  बीजेपी उम्मीदवार ने वोटों की गिनती शुरू होने से पहले मंदिर में अपनी पत्नी के साथ पूजा की। रविकिशन ने भरोसा जताया कि बीजेपी को आज ऐतिहासिक जीत मिलने जा रही है 

  • 7:21 AM (IST)

    अमेरिका का कहना है कि यह भारतीय चुनावों की निष्पक्षता, अखंडता के बारे में आश्वस्त है

  • 7:04 AM (IST)

    बेंगलुरु दक्षिण से बीजेपी उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या ने कहा, "मुझे पूरा भरोसा है कि हम चुनाव जीतेंगे। मुझे विश्वास है कि सांसद के तौर पर देश नीतियां बनाने में योगदान देने का मौका मुझे मिलेगा।"

  • 6:38 AM (IST)

    मतों की गिनती शुरू होने से पहले देश भर में कई जगहों पर राजनीतिक दलों के समर्थक अपनी अपनी पार्टी की जीत के लिए दुआ मांग रहे हैं। कानपुर में बीजेपी समर्थकों ने हनुमान मंदिर में हवन किया है 

  • 6:36 AM (IST)

    चुनाव नतीजों से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने शेयर किया हारमोनियम बजाते हुए विडियो

  • 6:31 AM (IST)

    इस बार वीवीपैट पर्चियों से मिलान के चलते औपचारिक रिजल्ट में कुछ देरी हो सकती है। हालांकि ट्रेंड समय पर मिलेंगे। दोपहर 12 बजे तक तस्वीर लगभग साफ हो जाएगी कि देश में किसकी सरकार बनने जा रही है।

  • 5:52 AM (IST)

    ड्यूटी पर तैनात मतदाताओं (सर्विस वोटर) की संख्या करीब 18 लाख है। इनमें सशस्त्र बल, केन्द्रीय पुलिस बल और राज्य पुलिस बल के जवान शामिल हैं जो अपने संसदीय क्षेत्र से बाहर तैनात हैं। विदेश में भारतीय दूतावासों में पदस्थ राजनयिक और कर्मचारी भी सेवा मतदाता हैं।

  • 5:52 AM (IST)

    इन 18 लाख पंजीकृत मतदाताओं में से 16.49 लाख ने 17 मई को अपने अपने रिटर्निंग अधिकारियों को डाक मतपत्र भेज दिये थे। 

  • 5:52 AM (IST)

    चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि हाथों से डाक मतपत्रों को गिनने में कम से कम कुछ घंटे का समय लगेगा। पेपर ट्रेल मशीनों से निकलने वाली पर्चियों को अंत में गिना जाएगा।

  • 5:52 AM (IST)

    कुल 543 लोकसभा सीटों में से 542 पर चुनाव हुए हैं। वेल्लोर लोकसभा सीट पर धन बल का अत्यधिक उपयोग किए जाने के आधार पर चुनाव आयोग ने चुनाव रद्द कर दिया था।

  • 5:52 AM (IST)

    इस सीट पर चुनाव के लिए नयी तारीख का ऐलान नहीं हुआ है। 

  • 5:51 AM (IST)

    चुनाव लड़ने वाले प्रमुख नेताओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्री, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव शामिल हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement