Saturday, April 27, 2024
Advertisement

Lok Sabha Election 2019: BJP ने EC से की राहुल गांधी की शिकायत, नकवी बोले- 'मोदी की जाति पर दिया शर्मनाक बयान'

दिनभर के सारे चुनावी अपडेट्स और हर छोटी-बड़ी खबर के लिए हमारे साथ जुड़े रहें...

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 15, 2019 22:04 IST
Rahul Gandhi (File Photo)- India TV Hindi
Rahul Gandhi (File Photo)

लोकसभा चुनावों के लिए पार्टियों का प्रचार अभियान पूरे जोर-शोर से जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले कुछ दिनों में ताबड़तोड़ रैलियां की हैं। वहीं, अन्य दलों के नेता भी इन चुनावों में खासे सक्रिय नजर आ रहे हैं। सोमवार को प्रियंका गांधी अमेठी के दो दिनों के दौरे पर जाने वाली थीं, लेकिन उनका यह दौरा रद्द हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब वह 18 अप्रैल को अपने भाई राहुल के प्रचार के लिए अमेठी जाएंगी। पिछले दिनों एनडीए और यूपीए के नेताओं ने एक-दूसरे पर जमकर हमले किए हैं और यह सिलसिला आगे भी यूं ही जारी रह सकता है। इस पूरी सियासी रस्साकशी के बीच हम आपको चुनाव से जुड़े सारे बड़े अपडेट्स देते रहेंगे:

Lok Sabha Elections 2019

Auto Refresh
Refresh
  • 7:25 PM (IST)

    BJP ने चुनाव आयोग से राहुल गांधी की शिकायत की है। चुनाव आयोग के अधिकारियों से मीटिंग के बाद केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि 'राहुल गांधी ने पीएम मोदी की जाति पर शर्मनाक टिप्पणी की थी और कहा था कि "सभी मोदी चोर क्यों होते हैं?" हमने चुनाव आयोग से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।'

  • 6:45 PM (IST)

    AAP के साथ गठबंधन को लेकर राहुल गांधी के ट्वीट पर अरविंद केजरीवाल ने जवाब दिया। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि 'कौन सा U-टर्न? अभी तो बातचीत चल रही थी। आपका ट्वीट दिखाता है कि गठबंधन आपकी इच्छा नहीं मात्र दिखावा है। मुझे दुःख है आप बयान बाज़ी कर रहे हैं। आज देश को मोदी-शाह के ख़तरे से बचाना जरूरी है। दुर्भाग्य है कि आप UP और अन्य राज्यों में भी मोदी विरोधी वोट बाँट कर मोदी जी की मदद कर रहे हैं।'

  • 6:32 PM (IST)

    कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि 'कांग्रेस दिल्ली में AAP को 4 सीटें देने के लिए तैयार थी। लेकिन, अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से यू-टर्न ले लिया। हमारे दरवाजे अब भी खुले हैं लेकिन समय बीत रहा है।' 

  • 6:21 PM (IST)

    उन्होंने कहा कि इसके बजाए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘चोर’ कहने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष को माफी मांगनी चाहिए। 

  • 6:21 PM (IST)

    हिमाचल भाजपा के प्रमुख सतपाल सिंह सत्ती ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए माफी मांगने से इंकार करते हुए कहा कि वह सोशल मीडिया पर वायरल संदेश पढ़ रहे थे और पार्टी कार्यकर्ताओं से कह रहे थे कि इस तरह के संदेश अग्रसारित नहीं करें। 

  • 5:07 PM (IST)

    मातोंडकर ने पत्रकारों को बताया कि भाजपा के कुछ कार्यकर्ता उनकी रैली में घुस गए थे जिसके बाद उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है। मौके पर मौजूद एक चश्मदीद ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने बोरीवली रेलवे स्टेशन के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को देखते ही ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाने शुरू कर दिए थे। 

  • 5:07 PM (IST)

    मुंबई उत्तर से कांग्रेस की उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच हाथापाई के बाद पुलिस से सुरक्षा मांगी। पुलिस ने बताया कि बोरीवली स्टेशन के पास हाथापाई हुई जहां मातोंडकर प्रचार कर रही थीं।

  • 5:06 PM (IST)

    कांग्रेस ने चुनाव आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चुनाव प्रचार पर तीन दिनों तक रोक लगाने पर खुशी जताते हुए कहा कि 'नफरत के बोल' वाली जुबान पर ताला लग गया है। पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने संवाददाताओं से कहा, ''नफरत के राग अलापने वालों पर जुबान पर चुनाव आयोग ने ताला लगाया। हमारी शिकायत पर यह हुआ है।हमें खुशी है कि हमारी शिकायत पर आयोग ने यह कदम उठाया है।'' 

  • 3:39 PM (IST)

    BJP ने उम्मीदवारों की 21वीं लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 7 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गोरखपुर लोकसभा सीट से BJP ने भोजपुरी स्टार रवि किशन को टिकट दिया है। 

  • 10:21 AM (IST)

    प्रियंका गांधी का आज का संभावित दो दिवसीय अमेठी दौरा हुआ रद्द। भाई राहुल गांधी के प्रचार के लिए आज शाम अमेठी आकर कुछ महत्वपूर्ण बैठकें करने वाली थीं। अब यह दौरा 18 अप्रैल के बाद होगा।

  • 8:47 AM (IST)

    मुलायम भाई - आप पितामह हैं समाजवादी पार्टी के. आपके सामने रामपुर में द्रौपदी का चीर हरण हो रहा हैं. आप भीष्म की तरह मौन साधने की गलती मत करिये.

  • 7:20 AM (IST)

    गुजरात में तीन रैलियां करेंगे बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह 

  • 6:56 AM (IST)

    आज राहुल दोपहर 3 बजे राहुल भावनगर में रैली करेंगे उसके बाद शाम 6 बजे राहुल गांधी नांदेड़ में भी चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे

  • 6:54 AM (IST)

    यूपी के फतेहपुर सीकरी में आज राहुल प्रियंका और ज्योतिरादित्य सिंधिया एक साथ कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे

  • 6:50 AM (IST)

    जयाप्रदा पर दिए बयान पर बोले आजम खान, दोष सिद्ध हुआ तो नहीं लड़ेंगे चुनाव। 

  • 6:48 AM (IST)

    सोमवार को प्रियंका गांधी अमेठी के दो दिनों के दौरे पर जा रही हैं। यहां पर वे अपने भाई और कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के लिए प्रचार करेंगी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement