Friday, April 26, 2024
Advertisement

अब बीजेपी उम्मीदवार ने कहा, 'जिन्ना प्रधानमंत्री बनते तो देश के टुकड़े नहीं होते'

झाबुआ-रतलाम संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गुमान सिंह डामोर ने जिन्ना को विद्वान व्यक्ति बताते हुए कहा कि अगर जिन्ना को प्रधानमंत्री बना दिया जाता तो देश के टुकड़े नहीं होते।

IANS Reported by: IANS
Updated on: May 11, 2019 23:42 IST
गुमान सिंह डामोर, बीजेपी उम्मीदवार- India TV Hindi
Image Source : ANI/ TWITTER गुमान सिंह डामोर, बीजेपी उम्मीदवार

झाबुआ: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले पाकिस्तान के नेता मोहम्मद अली जिन्ना की एंट्री हो गई है। झाबुआ-रतलाम संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गुमान सिंह डामोर ने जिन्ना को विद्वान व्यक्ति बताते हुए कहा कि अगर जिन्ना को प्रधानमंत्री बना दिया जाता तो देश के टुकड़े नहीं होते।

राज्य में तीसरे चरण का चुनाव प्रचार थम चुका है, रविवार को आठ संसदीय क्षेत्रों में मतदान होने वाला है। वहीं राज्य के चौथे चरण में आठ सीटों पर मतदान 19 मई को होना है, इनमें एक सीट झाबुआ-रतलाम भी है। यहां से भाजपा ने जी.एस. डामोर को उम्मीदवार बनाया है। 

झाबुआ के राणापुर में शनिवार को एक जनसभा में डामोर ने कहा, "मोहम्मद अली जिन्ना एडवोकेट और एक विद्वान व्यक्ति थे। अगर उस समय निर्णय लिया होता कि हमारा प्रधानमंत्री मोहम्मद जिन्ना बनेगा, तो इस देश के टुकड़े नहीं होते। अगर इस देश के टुकड़े के लिए कोई जिम्मेदार है तो कांग्रेस पार्टी जिम्मेदार है।"

डामोर ने आजादी के आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा, "वर्ष 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन हुआ था, उसके बाद हमारे देश में प्रधानमंत्री बनने की होड़ मच गई थी। कांग्रेस के कुछ लोग चाहते थे हम बनें। अगर आजादी के समय पं. जवाहरलाल नेहरू जिद नहीं करते तो देश के दो टुकड़े नहीं होते।" 

भाजपा उम्मीदवार के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। झाबुआ-रतलाम संसदीय क्षेत्र में डामोर का मुकाबला कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया से है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement