Friday, April 26, 2024
Advertisement

विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं, मोदी की ईमानदारी पर कोई ऊंगली नहीं उठा सकता: अनुपम खेर

जाने-माने अभिनेता अनुपम खेर कहा कि इस लोकसभा चुनाव में विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। सब मिलकर केवल मोदी को हटाना चाहते हैं।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 09, 2019 20:43 IST
India Tv Exclusive  Anupam Kher Interview- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV India Tv Exclusive  Anupam Kher Interview

नई दिल्ली: जाने-माने अभिनेता अनुपम खेर कहा कि इस लोकसभा चुनाव में विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। सब मिलकर केवल मोदी को हटाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ईमानदारी पर कोई ऊंगली नहीं उठा सकता है। अनुपम खेर ने इंडिया टीवी को दिये एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में ये बातें कही। अनुपम इन दिनों चंडीगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रही पत्नी किरण खेर का चुनाव प्रचार कर रहे हैं। 

अनुपम खेर ने कहा कि पिछले पांच साल में सरकार के कामकाज से लोगों की जो महत्वकांक्षाएं बढ़ी हैं वह उभरते भविष्य के लिए अच्छा संकेत है। उन्होंने कहा कि जो लगो पैसे, झूठ और भ्रष्टाचार के बल पर जीतना चाहते हैं तो आज की जनता ऐसा नहीं होने देगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, मैं मोदी जी का प्रशंसक हूं। मुझे तो भक्त वालों की कैटगरी में डाला गया है.. ये अच्छा है मैं पहले भी कह चुका हूं कि मैं मोदी भक्त हूं। भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता है... विपक्ष के पास मुद्दा क्या है? सब मिलकर मोदी को हटाना चाहते हैं।' अनुपम खेर ने कहा कि मोदी जी को जितनी गालियां पड़ती हैं वो उनके लिए नींव का पत्थर साबित होती हैं। 

वहीं राहुल गांधी के बारे में उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी जी के आंकड़े हमेशा बदलते रहते हैं.. उनको जो पर्ची मिल जाती है वही बोलते रहते हैं.. राहुल गांधी में भविष्य का प्रधानमंत्री नजर नहीं आता है। कांग्रेस में उनसे बहुत अच्छे लोग हैं।' उन्होंने कहा, 'देश में तो प्रजातंत्र है लेकिन मेरा मानना है कि कांग्रेस में प्रजातंत्र नहीं है.. वहां वंशवाद है।' 

देखें, अनुपम खेर का पूरा इंटरव्यू

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement