Thursday, April 25, 2024
Advertisement

आजम खान के बचाव में आईं डिम्पल यादव, जया प्रदा पर दिए विवादित बयान को बताया 'छोटी सी बात'

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और कन्नौज से सांसद डिम्पल यादव ने जया प्रदा पर दिए बयान को लेकर आजम खान का बचाव किया है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 17, 2019 20:24 IST
Dimple Yadav and Akhilesh Yadav (File Photo)- India TV Hindi
Dimple Yadav and Akhilesh Yadav (File Photo)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और कन्नौज से सांसद डिम्पल यादव ने जया प्रदा पर दिए बयान को लेकर आजम खान का बचाव किया है। डिम्पल यादव ने कहा कि ‘छोटी-छोटी बातों में नहीं पड़ना चाहिए। बीजेपी मुद्दों से भटकाना टाहती है। दरअसल, रामपुर में अखिलेश यादव की मौजूदगी में एक चुनावी सभा में आजम खान ने जया प्रदा को लेकर विवादित बयान दिया था। हालांकि, उस बयान में जया प्रदा का नाम नहीं लिया गया था।

आजम खान ने कहा था कि “रामपुर वालों, उत्तर प्रदेश वालों, हिंदुस्तान वालों! उसकी असलियत समझने में आपको 17 बरस लग गए। मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनके नीचे का जो अंडरवियर है वह भी खाकी रंग का है। मैं 17 दिन में पहचान गया, आपको पहचानने में 17 बरस लगे, 17 बरस।’’ आजम खान के इस बयान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

डिम्पल यादव से पहले अखिलेश यादव भी आजम खान का बचाव कर चुके हैं। अखिलेश यादव ने आजम खान के बचाव में कहा था कि 'आजम खान का बयान गलत संदर्भ में लिया गया है। आजम खान साहब ने कहा था कि कुछ लोग आरएसएस के कपड़े पहने रहते हैं। अखिलेश ने आगे कहा था कि 'उन्होंने किसी और के बारे में ऐसा कहा था। हम समाजवादी लोग कभी भी किसी भी महिला के प्रति और बेटियों के प्रति किसी भी प्रकार की अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं करते हैं।'

वहीं, जया प्रदा ने आजम खान के बयान पर कहा था कि 'पता नहीं मैंने उसके लिए क्या किया कि वह इस तरह के बयान दे रहा है। उसके खिलाफ FIR हुई है। जनता तक बात पहुंची है, लोग उसे छोड़ेंगे नहीं। उसका चुनाव रद्द किया जाए। यह यदि चुनाव जीतेगा तो लोकतंत्र का क्या होगा? समाज में महिलाओं के लिए कोई स्थान नहीं होगा। मैं तुम्हें हराकर बताऊंगी कि जया प्रदा क्या है। क्या तुम्हारे घर में मां-बहू नहीं है।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement