Saturday, April 20, 2024
Advertisement

'कांग्रेस अगली सरकार बनाएगी, राहुल होंगे प्रधानमंत्री, कांग्रेस को पूरे देश में अच्छी प्रतिक्रिया और समर्थन मिल रहा है'

महाराष्ट्र कांग्रेस ने रविवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में पार्टी की सरकार बनेगी और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 28, 2019 18:48 IST
Congress Leader Sachin Sawant- India TV Hindi
Congress Leader Sachin Sawant

मुम्बई: महाराष्ट्र कांग्रेस ने रविवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में पार्टी की सरकार बनेगी और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने यह बात राकांपा प्रमुख शरद पवार की मीडिया के एक वर्ग में आयी इस टिप्पणी की प्रतिक्रिया में कही है कि यदि राजग को बहुमत के लिए जरूरी सीटें नहीं मिली तो आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, बसपा प्रमुख मायावती और तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बनर्जी प्रधानमंत्री पद के लिए शीर्ष दावेदारों में रहेंगी।

Related Stories

पवार ने अपनी टिप्पणी में यह भी उल्लेख किया था कि गांधी पहले कई मौकों पर स्वयं को प्रधानमंत्री पद की दौड़ से अलग कर चुके हैं। इस पर प्रतिक्रिया जताते हुए सावंत ने कहा, ‘‘कांग्रेस को पूरे देश में अच्छी प्रतिक्रिया और समर्थन मिल रहा है। अगली सरकार कांग्रेस के नेतृत्व में बनेगी और राहुल गांधी प्रधानमंत्री होंगे।’’ शिवसेना नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने भी पवार के दावे को खारिज कर दिया और कहा कि राकांपा प्रमुख द्वारा उल्लेखित नेता देश के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement