Friday, April 19, 2024
Advertisement

कांग्रेस ने जारी की 7 उम्मीदवारों की लिस्ट, गुना से लड़ेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया, मनीष तिवारी को आनंदपुर साहिब से टिकट

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने एक और लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 7 उम्मीदवारों के नाम हैं जिनमें मध्य प्रदेश की गुना सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया और पंजाब की आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट से मनीष तिवारी को उम्मीदवार बनाया गया है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 12, 2019 21:22 IST
jyotiraditya scindia- India TV Hindi
jyotiraditya scindia

नई दिल्ली: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने एक और लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 7 उम्मीदवारों के नाम हैं जिनमें मध्य प्रदेश की गुना सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया और पंजाब की आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट से मनीष तिवारी को उम्मीदवार बनाया गया है। कांग्रेस ने जो 7 उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की है, उनमें मप्र की 3, पंजाब की 2 और बिहार-कश्मीर की 1-1 सीट पर नाम तय किए हैं।

Related Stories

मध्य प्रदेश की विदिशा सीट से कांग्रेस ने शैलेंद्र पटेल को उम्मीदवार बनाया, वहीं राजगढ़ से मोना सुस्तानी को टिकट दिया है। पंजाब की संगरूर सीट से केवल सिंह ढिल्लों कांग्रेस उम्मीदवार होंगे। बिहार के वाल्मीकि नगर से शाश्वत केदार और जम्मू-कश्मीर की लद्दाख सीट से रिजिन पालबार उम्मीदवार होंगे।

देखें पूरी लिस्ट-

कांग्रेस महासचिव सिंधिया फिलहाल गुना से ही सांसद हैं। दूसरी तरफ तिवारी स्वास्थ्य कारणों के चलते पिछला लोकसभा चुनाव नहीं लड़े थे। इस बार वह आनंदपुर साहिब से अपनी किस्मत आजमाएंगे। पार्टी अब तक कुल 386 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है जिनमें संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नाम भी शामिल हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement