Tuesday, April 16, 2024
Advertisement

Congress Manifesto: शिवसेना ने कहा, 'देशद्रोह के कानून हटाने की बात करनेवाली पार्टी को चुनाव लड़ने का हक नहीं'

शिवसेना ने कांग्रेस के चुनाव घोषणापत्र को तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा है कि जो पार्टी देशद्रोह के कानून को हटाने की बात करती है, ऐसी पार्टी को चुनाव लड़ने का हक नहीं है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 02, 2019 19:11 IST
Uddhav Thackrey File Photo- India TV Hindi
Uddhav Thackrey File Photo

मुंबई: शिवसेना ने कांग्रेस के चुनाव घोषणापत्र को तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा है कि जो पार्टी देशद्रोह के कानून को हटाने की बात करती है, ऐसी पार्टी को चुनाव लड़ने का हक नहीं है। शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने कहा, जो पार्टी देशद्रोह के कानून हटाने की बात कहती है उसे इस देश का चुनाव लड़ने का अधिकार नहीं होना चाहिए। देशद्रोही को फांसी की सजा होनी चाहिए यह शिवसेना और जनता की भावना है।'

उद्धव ठाकरे ने कहा, 'देशद्रोह पर कांग्रेस ने जो कहा है तो कॉन्ग्रेस के नेता किसके पीएम होना चाहते हैं- देशद्रोहियों का या देशप्रेमियो के? देशद्रोहियों के वोट हासिल करने के लिए वो यह मुद्दा ला रहे होंगे तो उन्हें देशद्रोहियों का पीएम होना है क्या?'  उद्धव ने कहा- यह हमारा हिंदुस्तान कभी सहेगा नहीं और हम यह कभी होने नही देंगे।

उद्धव ठाकरने ने कहा, 'कांग्रेस की असलियत सामने आई है। उन्हें लोगो से कोई लेना-देना नहीं है, चुनाव आते ही झूठ बोलने लगते हैं। राहुल ने 72 हजार का वादा किया, गरीबी हटाने की बात उनके दादी ने की थी, कितने साल हुए क्यों नही हटी गरीबी? चुनाव के वक्त यह कहा जाता है यह मैं समझ सकता हूं।देश की एकात्मकता को ठेस न पहुंचे इसका ज्ञान राजनेता को होना जरूरी है,आज कांग्रेस ने इस गंवाया है।' 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement