Thursday, April 25, 2024
Advertisement

छत्तीसगढ़: लोकसभा चुनाव के लिए BJP को अब ‘ब्रांड मोदी’ पर ही भरोसा! पूर्व मंत्री ने दिया बयान

छत्तीसगढ़ बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव छत्तीसगढ़ में किसी प्रादेशिक नेता के नेतृत्व में नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 24, 2019 14:45 IST
Chhattisgarh BJP to fight lok sabha elections on Brand Modi- India TV Hindi
Chhattisgarh BJP to fight lok sabha elections on Brand Modi

रायपुर। छत्तीसगढ़ बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव छत्तीसगढ़ में किसी प्रादेशिक नेता के नेतृत्व में नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विधानासभा चुनाव भले ही हार गए हैं लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं ने हिम्मत नहीं हारी है। उन्होंने कहा कि प्रादेशिक कार्यकर्ताओं का लोकसभा चुनाव में एक ही लक्ष्य है ‘नमो अगेन’।

बृजमोहन के मुताबिक रायपुर दक्षिण विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा चुनाव में इस धर्म का पालन किया और जनता से आशीर्वाद दिलाकर मेरे माथे विजय तिलक लगाया है। यह क्रम आगे भी जारी रहेगा और लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता तन-मन से जुटेगा।

इससे पहले भी हाल ही में भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव और राज्य सभा सदस्य सरोज पाण्डेय ने कहा था कि लोकसभा चुनाव रमण सिंह के चेहरे पर नहीं बल्कि प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। इस बात को उस समय इस नजरिए से देखा गया कि छत्तीसगढ भाजपा के अंदर सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है। छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रतिविपक्ष नेता का चयन होने के बाद भाजपा के भीतर रमन सिंह और प्रतिविपक्ष नेता के चेहरों को लेकर अन्य नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के बीच अंदरूनी कलह लगातार सामने आ रही थी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement