Friday, April 26, 2024
Advertisement

7वें चरण की वोटिंग में भी पश्चिम बंगाल में हिंसा, गाड़ियां फूंकी और बम चले

ये पहला मौका नहीं है जब टीएमसी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच बंगाल में हिंसा की खबरे आईं। इस लोकसभा चुनाव में पिछले छह चरणों में लगातार बंगाल हिंसा का केंद्र बना हुआ है। 

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 19, 2019 10:40 IST
7वें चरण की वोटिंग में भी पश्चिम बंगाल में हिंसा, गाड़ियां फूंकी और बम चले- India TV Hindi
7वें चरण की वोटिंग में भी पश्चिम बंगाल में हिंसा, गाड़ियां फूंकी और बम चले

नई दिल्ली: बंगाल में एक बार फिर चुनाव के दौरान हिंसा की तस्वीर आई है। पिछले चरणों की तरह आज सातवें चरण की वोटिंग से पहले भी बंगाल में हिंसा हुई। पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में कल रात जबरदस्त हिंसा हुई। बैरकपुर के भाटपाड़ा में कल रात बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। झड़प के दौरान दो गाड़ियों में आग लगा दी गयी और बम फेंकने की खबर है।

Related Stories

ये पहला मौका नहीं है जब टीएमसी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच बंगाल में हिंसा की खबरे आईं। इस लोकसभा चुनाव में पिछले छह चरणों में लगातार बंगाल हिंसा का केंद्र बना हुआ है। 

पहले चरण में कूच विहार में झड़प हुई, दूसरे चरण में रायगंज, तीसरे चरण में मुर्शिदाबाद, चौथे चरण में आसनसोल, पांचवें चरण में हूगली, छठे चरण में घाटाल और सातवें चरण में बैरकपुर में बवाल हो गया।

वहीं कोलकाता में टीएमसी के पार्षद सुभाष बोस को हिरासत में लिया गया है जबकि बिधाननगर में बीजेपी नेता अनुपम दत्ता को भी नजरबंद किया गया है। सातवें और आखिरी चरण बंगाल की 9 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. जिसमें कोलकाता उत्तर, कोलकाता दक्षिण, दमदम, बारासात, बशीरहाट, जादवपुर, डायमंड हार्बर, जयनगर (एससी) और मथुरापुर (एससी) लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement