Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

जैसे बंगाल से CPM को खदेड़ा था वैसे ही केंद्र से भाजपा को हटाएंगे: ममता बनर्जी

2019 के लोकसभा चुनावों से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने एक बड़ा बयान दिया है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 03, 2018 21:26 IST
BJP will be ousted from power at the Centre like the CPI(M) was removed from the state, says Mamata - India TV Hindi
BJP will be ousted from power at the Centre like the CPI(M) was removed from the state, says Mamata Banerjee | Facebook

केशियारी: 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने एक बड़ा बयान दिया है। ममता ने सोमवार को कहा कि जैसे पश्चिम बंगाल की सत्ता से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) को खदेड़कर बाहर किया था, वैसे ही केंद्र की सत्ता से भाजपा को बेदखल किया जाएगा। बनर्जी ने भगवा दल पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा ने देश के ऐतिहासिक स्थानों के सिर्फ नाम बदले हैं। आपको बता दें कि भाजपा बीते कुछ महीनों में पश्चिम बंगाल की सियासत में तेजी से उभरी है, और यही वजह है कि ममता भगवा दल पर काफी हमलावर रही हैं।

पश्चिम मिदनापुर जिले के केशियारी एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘हम दिल्ली की लाल आंखों से नहीं डरते हैं। भाजपा को जल्द ही केंद्र की सत्ता से बेदखल किया जाएगा। हमने (तृणमूल कांग्रेस) बंगाल से CPM को खदेड़ा था। भाजपा को भी लोग निकट भविष्य में केंद्र की सत्ता से बेदखल कर देंगे। यह हमारा संकल्प है।’ तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख बनर्जी ने 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा को फिर से सत्ता में आने से रोकने के प्रयासों के तहत अगले साल 19 जनवरी को कोलकाता में विपक्ष की पार्टियों की मेगा रैली बुलाई है।

भगवा दल की हिन्दुत्व एजेंडे को लेकर आलोचना करते हुए, उन्होंने कहा, ‘मैं रामकृष्ण मिशन के ऋषियों का बहुत सम्मान करती हूं, लेकिन भाजपा वालों का सम्मान नहीं करती हूं जो हिन्दुत्व के नाम पर ड्रामा करते हैं।’ राजस्थान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भगवान हनुमान को दलित बताने वाले बयान की पृष्ठभूमि में, बनर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा दलितों का अपमान कर रही है। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया। मुख्यमंत्री ने भाजपा पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया जैसे संस्थानों को अपनी पार्टी के कार्यालय में बदलने का आरोप भी लगाया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement