Thursday, April 25, 2024
Advertisement

आजम खान का एक और विवादित बयान, कहा कलेक्टर से जूते कराऊंगा साफ

वायरल वीडियो में आजम खान जनता से कह रहे हैं ‘’और सब डटे रहो, ये कलेक्टर-पलेक्टर से मत डरियो, ये तन्ख्वैया है, तन्खवैयों से नहीं डरते, और देखे हैं कहीं मायावती जी के फोटो, कैसे बड़े-बड़े अफसर रुमाल निकालकर जूते साफ कर रहे हैं''

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 15, 2019 11:56 IST
Azam Khan's statement on Collector - India TV Hindi
Azam Khan's statement on Collector 

लखनऊ। रामपुर से भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी को लेकर फंसे समाजवादी पार्टी नेता आजम खान का एक और विवादित बयान सामने आया है, आजम खान का एक विडियो वायरल हुआ है जिसमें वह पब्लिक के बीच कलेक्टर से जूते पॉलिश कराने की बात कर रहे हैं। वीडियों में समाजवादी पार्टी नेता आजम खान जनता से बहुजन समाज पार्टी नेता मायावती को वोट डालने की अपील भी कर रह हैं।

वायरल वीडियो में आजम खान जनता से कह रहे हैं ‘’और सब डटे रहो, ये कलेक्टर-पलेक्टर से मत डरियो, ये तन्ख्वैया है, तन्खवैयों से नहीं डरते, और देखे हैं कहीं मायावती जी के फोटो, कैसे बड़े-बड़े अफसर रुमाल निकालकर जूते साफ कर रहे हैं, उन्हीं से है गठबंधन, उन्हीं के जूते साफ कराऊंगा इनसे अल्लाह ने अगर चाहा’’

आजम खान का कलेक्टर को लेकर दिया गया बयान

समाजवादी पार्टी नेता आजम खान जयप्रदा को लेकर अपने पहले के बयान की वजह से पहले ही फंसे हुए हैं और यह दूसरा बयान आजम खान लिए और मुसीबत खड़ी कर सकता है। रविवार को आजम खान ने जया प्रदा का नाम लिए बगैर रामपुर की एक जनसभा में मौजूद लोगों से पूछा, ‘’क्या राजनीति इतनी गिर जाएगी कि 10 साल जिसने रामपुर वालों का खून पिया, जिसे उंगली पकड़कर हम रामपुर में लेकर आए, उसने हमारे ऊपर क्या-क्या इल्जाम नहीं लगाए। क्या आप उसे वोट देंगे?' आजम ने आगे कहा कि आपने 10 साल जिनसे अपना प्रतिनिधित्व कराया, उसकी असलियत समझने में आपको 17 साल लगे, मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनके नीचे का अंडरवेअर खाकी रंग का है।‘’

आजम खान का जया प्रदा को लेकर दिया बयान

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement