Thursday, April 18, 2024
Advertisement

अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने दी BJP को जीत की बधाई, मोदी को भी दी शुभकामनायें

आम आदमी पार्टी ने चुनाव परिणाम के रुझानों में भाजपा को मिली निर्णायक बढ़त के आधार पर कहा है कि प्रजातंत्र में जनादेश सबसे पवित्र माना जाता है और पार्टी इसका सम्मान करती है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 23, 2019 14:36 IST
AAP congratulates Narendra Modi on BJP's performance- India TV Hindi
AAP congratulates Narendra Modi on BJP's performance

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने चुनाव परिणाम के रुझानों में भाजपा को मिली निर्णायक बढ़त के आधार पर कहा है कि प्रजातंत्र में जनादेश सबसे पवित्र माना जाता है और पार्टी इसका सम्मान करती है। आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा, ‘‘मैं अपनी पार्टी की तरफ से भाजपा को बधाई देता हूं। हम नरेन्द्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने की शुभकामनायें भी देते हैं।’’ 

Related Stories

उन्होंने कहा कि पार्टी आशा करती है कि वह (मोदी) अच्छा काम करेंगे। उल्लेखनीय है कि दोपहर एक बजे तक मतगणना के रुझान के आधार पर भाजपा नीत राजग को लोकसभा की 452 सीटों पर हुये चुनाव में 349 सीटों पर बढ़त मिल चुकी थी। दिल्ली की सात सीटों पर पूरे दमखम से लड़ रही आप सभी लोकसभा क्षेत्रों में पीछे चल रही है। दिल्ली की सातों सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों ने निर्णायक बढ़त बनायी हुयी है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement