Friday, March 29, 2024
Advertisement

राहुल गांधी का बड़ा बयान, कहा- '2019 में लोकसभा का चुनाव जीते तो बन सकता हूं प्रधानमंत्री'

मंगलवार को बेंगलुरु में जब मीडिया ने राहुल गांधी से पूछा कि 2019 के चुनावों के बाद कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी तो क्या वह पीएम बनेंगे। इसके जवाब में उन्होंने कहा...

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 08, 2018 12:03 IST
rahul gandhi- India TV Hindi
rahul gandhi

बेंगलुरु: प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पीएम बनने को लेकर दिलचस्पी दिखाते हुए कहा कि 2019 में लोकसभा का चुनाव जीते तो मैं पीएम बन सकता हूं।

मंगलवार को बेंगलुरु में जब मीडिया ने राहुल गांधी से पूछा कि 2019 के चुनावों के बाद कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी तो क्या वह पीएम बनेंगे। इसके जवाब में उन्होंने कहा, हां क्यों नहीं। उन्होंने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा और कहा कि मैं बार-बार पीएम मोदी से यह पूछ रहा हूं कि उन्होंने सीएम कैंडिडेट के रूप में एक भ्रष्ट आदमी को क्यों चुना, जो जेल भी जा चुका है। 

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार का अंतिम चरण चल रहा है। इस समय बीजेपी और कांग्रेस, दोनों पार्टियों के नेता ताबड़तोड़ चुनावी रैलियों और जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी तो वहीं बीजेपी की तरफ से खुद पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार की बागडोर संभाली हुई है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Karnataka Assembly Election 2018 News in Hindi के लिए क्लिक करें इलेक्‍शन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement