Tuesday, March 19, 2024
Advertisement

EXCLUSIVE: झारखंड के सीएम रघुवर दास ने कहा- 'अबकी बार बीजेपी 65 पार, जेएमएम कोई चुनौती नहीं'

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दावा किया है कि राज्य के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 65 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल कर एकबार फिर सरकार बनाएगी और बीजेपी के लिए जेएमएम (झारखंड मुक्ति मोर्चा) कोई चुनौती नहीं है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: November 30, 2019 19:36 IST

नयी दिल्ली: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दावा किया है कि राज्य के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 65 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल कर एकबार फिर सरकार बनाएगी और बीजेपी के लिए जेएमएम (झारखंड मुक्ति मोर्चा) कोई चुनौती नहीं है। रघुवर दास ने इंडिया टीवी को दिये एक एक्सलूसिव इंटरव्यू में कहा-'अबकी बार बीजेपी 65 पार।'

इंडिया टीवी संवाददाता के इस सवाल पर कि जेएमएम उनके लिए कितनी बड़ी चुनौती है, झारखंड के मुख्यमंत्री ने कहा- प्रदेश में बीजेपी के लिए जेएमएम कोई चुनौती नहीं है, जनता देख रही है कि जेएमएम के लोगों ने केवल अपना घर भरने का काम किया है। जेएमएम मुक्त झारखंड बनाना है,  झारखंड में बीजेपी सशक्त पार्टी है और यह प्रदेश शुरू से ही बीजेपी का गढ़ रहा है। आपने देखा कि लोकसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने 14 में से 12 सीट दिया।' रघुवर दास ने जोर देकर कर कहा- 'प्रदेश की जनता जातिवाद और सांप्रदाय से ऊपर उठकर वोट देगी.. अबकी बार बीजेपी 65 पार।'

वहीं जब रघुवर दास से यह सवाल किया गया कि इस चुनाव में अयोध्या फैक्टर कितना काम करेगा, उन्होंने कहा- 'अयोध्या हमारे लिए कोई चुनावी मुद्दा नहीं है, इसे विपक्ष के लोगों ने मुद्दा बनाने की कोशिश की है।' वहीं जब रघुवर दास से यह पूछा गया कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अपनी सभा में अयोध्या का जिक्र किया, इस सवाल पर रघुवर दास बोले- 'सरकार की जो उपलब्धियां है वो तो जनता को बतानी चाहिए और जनता को जानने का हक है। हर राजनीतिक दल की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह अपनी उपलब्धियां जनता के सामने रखे। देश में वर्षों से जो मामले कांग्रेस की नीतियों के चलते अटके हुए थे, उसका हल निकाला गया।'

वहीं प्रदेश में बीजेपी के सीनियर नेता सरयू राय का टिकट काटे जाने के सवाल पर रघुवर दास ने कहा- 'हम चुनाव जीतने के लिए लड़ रहे हैं.. पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जो बी फीडबैक आया उसी आधार पर टिकट दिया गया।' वहीं पीएम मोदी फैक्टर पर झारखंड के सीएम ने कहा- 'पीएम का असर छोटे-छोटे बच्चों पर है। मोदी गरीब और बच्चे में बस गए हैं.. दुनिया में मोदी जी का असर हो रहा है।'

वहीं अन्य दलों से समर्थन से जुड़े एक सवाल पर रघुवर दास ने कहा-'राजनीति में विकल्प खुले रहते हैं..कोई दल दरवाजा बंद करके नहीं रहता है.. मैंने जो राजनीतिक जीवन में देखा है, उसी आधार पर कह रहा हूं।

सरकार की उपलब्धियों से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा-एक समय था जब भ्रष्टाचार और उग्रवाद के चलते झारखंड सुर्खियों में रहता था लेकिन इन पांच वर्षों में तस्वीर बदली है। उग्रवाद अपनी अंतिम सांस गिन रहा है और जहां तक भ्रष्टाचार का सवाल है तो सरकार की जीरो टॉलरेंस के चलते इसपर लगाम कसा गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें इलेक्‍शन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement