Tuesday, April 16, 2024
Advertisement

देवघर विधानसभा चुनाव 2019: 16 दिसंबर को होगा मतदान, पिछली बार BJP को मिली थी जीत

झारखंड की देवघर विधानसभा सीट पर 16 दिसंबर को मतदान होने जा रहा है। झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में जिन 15 सीटों पर मतदान होगा उनमें देवघर सीट भी शामिल है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 19, 2019 13:34 IST
Deoghar Assembly Election 2019 BJP Congress JMM- India TV Hindi
Deoghar Assembly Election 2019 BJP Congress JMM

रांची: झारखंड की देवघर विधानसभा सीट पर 16 दिसंबर को मतदान होने जा रहा है। झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में जिन 15 सीटों पर मतदान होगा उनमें देवघर सीट भी शामिल है। हिंदू धर्म के लोगों के लिए यह महत्‍वपूर्ण धार्मिक स्‍थलों में से एक है। इस सीट पर हुए पिछले विधानसभा चुनावों पर नजर डालें तो यहां से बीजेपी नेता नारायण दास ने राजद के सुरेश पासवान को हराया। इस बार देखना होगा कि देवघर विधानसभा सीट पर कौन बाजी मारता है? 23 दिसंबर को अन्य सभी विधानसभा सीटों के साथ देवघर विधानसभा का परिणाम भी घोषित हो जाएगा। 2014 में हुए विधानसभा चुनावों का परिणाम भी 23 दिसंबर 2014 को ही घोषित हुआ था। 

Related Stories

2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में देवघर विधानसभा सीट से बीजेपी के नेता नारायण दास ने जीत दर्ज की थी। उन्हें कुल 92022 वोट पड़े थे। वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के सुरेश पासवान को 46870 मत पड़े थे। इससे पहले हुए दो चुनावों 2005 में यहां से जेडीयू के नेता कामेश्‍वर दास विधायक चुने गए। 2009 के चुनाव में राजद नेता सुरेश कुमार पासवान ने इस सीट पर दूसरी बार चुनाव जीता और विधायक बने।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement