Friday, March 29, 2024
Advertisement

Narnaund Vidhan Sabha Chunav Results: जेजेपी के राम कुमार गौतम से बीजेपी के नेता कैप्‍टन अभिमन्‍यु को 12029 मतों से मिली हार

नारनौंद विधानसभा सीट हरियाणा की 90 सीटों में से महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है। जिसमें जेजेपी के राम कुमार गौतम को जीत हासिल हुई।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: October 24, 2019 17:27 IST
Capt Abhimanyu vs Baljit Sihag- India TV Hindi
Capt Abhimanyu vs Baljit Sihag

नई दिल्ली। नारनौंद विधानसभा सीट हरियाणा की 90 सीटों में से महत्‍वपूर्ण विधानसभा सीट है। यह सीट विधानसभा क्षेत्र हिसार जिले और हिसार लोसकभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है। गौरतलब है कि नारनौंद को पहली बार 1967 में विधानसभा क्षेत्र घोषित किया गया था। भाजपा के कैप्‍टन अभिमन्‍यु वर्तमान विधायक हैं।  लेकिन इस बार वह इस सीट को जीत पाने में कामयाब नहीं हो पाए। वहीं उनका मुकाबला जेजेपी ने राम कुमार गौतम से था।

नारनौंद विधानसभा सीट में जेजेपी से राम कुमार गौतम 73284 वोट मिले है। वहीं बीजेपी के कैप्‍टन अभिमन्‍यु 61214 वोट मिले है। इसके साथ ही अभिमन्यु 12029 वोटों से हार गए है।

पिछले 2014 के विधानसभा चुनावों की बात करें तो कैप्‍टन अभिमन्‍यु सिंह ने जीत दर्ज की थी। अभिमन्‍यु को 53770 मत मिले थे। उन्‍हें करीब 35 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे। वहीं इंडियन नेशनल लोकदल के राज सिंह मोर को 48009 मतों के साथ 31.12 प्रतिशत वोट मिले थे। वहीं निर्दलीय प्रत्‍याशी   राम कुमार गौतम ने इस चुनाव में कड़ी टक्‍कर दी थी। इन्हें कुल 22.53 प्रतिशत वोटों के साथ 34756 मत मिले थे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Haryana Vidhan Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें इलेक्‍शन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement