Friday, March 29, 2024
Advertisement

हरियाणा विधानसभा चुनाव: वोट देने के लिए साइकिल पर सवार होकर मतदान केंद्र पहुंचे CM खट्टर

करनाल में मतदान करने के बाद उन्होंने कहा, ‘मैं जन शताब्दी ट्रेन से करनाल पहुंचा। उसके बाद ई-रिक्शा में सवार हुआ और फिर मतदान केंद्र तक साइकिल से पहुंचा।’

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 21, 2019 12:54 IST
Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar rides a cycle to the polling booth | ANI- India TV Hindi
Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar rides a cycle to the polling booth | ANI

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मतदान करने के लिए चंडीगढ़ से ट्रेन की यात्रा करके करनाल पहुंचे थे। इसके बाद वह साइकिल पर सवार होकर मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान सोमवार सुबह शुरू हो गया। सीएम खट्टर (65) ने कहा कि करनाल तक रेल यात्रा में सहयात्रियों के साथ उनका अच्छा संवाद हुआ। मीडिया से बात करते हुए खट्टर ने कहा कि जहां तक संभव हो लोगों को साइकिल से यात्रा करनी चाहिए।

करनाल में मतदान करने के बाद उन्होंने कहा, ‘मैं जन शताब्दी ट्रेन से करनाल पहुंचा। उसके बाद ई-रिक्शा में सवार हुआ और फिर मतदान केंद्र तक साइकिल से पहुंचा।’ 2 घंटे की रेल यात्रा के बारे में खट्टर ने ट्वीट किया, ‘मतदान करने के लिए करनाल तक की यात्रा के दौरान सहयात्रियों से अच्छा संवाद हुआ।’ खट्टर चंडीगढ़ में अपने आधिकारिक आवास से सचिवालय पहुंचने के लिए पहले भी कई बार साइकिल का प्रयोग कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि जहां तक संभव हो लोगों को साइकिल से यात्रा करना चाहिए।


खट्टर ने कहा कि कहीं नजदीक आने-जाने के लिए तो साइकिल का इस्तेमाल किया ही जा सकता है। उन्होंने कहा कि इससे पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी। खट्टर ने लोगों से मतदान करने की अपील की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं आप सभी से लोकतंत्र के पर्व में भागीदारी करने की अपील करता हूं। बड़ी संख्या में आएं और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें। हर नागरिक से मेरा विन्रम अनुरोध है कि वह बाहर आएं और मतदान करें। मजबूत सरकार के लिए हर एक वोट महत्वपूर्ण है।’ (भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Haryana Vidhan Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें इलेक्‍शन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement