Friday, April 26, 2024
Advertisement

BJP ने पिछले महाराष्ट्र और हरियाणा चुनाव में खर्चे थे 226.82 करोड़ रुपये

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा ने 2014 में हुए महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक पार्टियों द्वारा किए गए कुल खर्च का अकेले 60 फीसदी से अधिक खर्च किया...

IANS Reported by: IANS
Published on: October 10, 2019 19:59 IST
BJP- India TV Hindi
BJP

नई दिल्ली: एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा ने 2014 में हुए महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक पार्टियों द्वारा किए गए कुल खर्च का अकेले 60 फीसदी से अधिक खर्च किया, जिसमें प्रचार, यात्रा, अन्य खर्च और उम्मीदवारों पर खर्च की गई कुल राशि शामिल है। एडीआर रिपोर्ट के अनुसार इन दोनों चुनावों में सभी पार्टियों ने कुल मिलाकर 362.87 करोड़ रुपये खर्च किए। भाजपा 226.82 करोड़ रुपये खर्च करके इस सूची में अव्वल रही तो दूसरा स्थान कांग्रेस ने हासिल किया। कांग्रेस ने दोनों चुनाव में कुल 63.31 करोड़ रुपये खर्च किए।

सभी पार्टियों द्वारा खर्च किए गए 362.87 करोड़ रुपये में, 280.72 करोड़ रुपये (77.36 प्रतिशत) सिर्फ प्रचार पर खर्च किए गए, उसके बाद यात्राओं पर 41.40 करोड़ रुपये खर्च किए गए। एडीआर के अनुसार, "भाजपा ने प्रचार पर सबसे ज्यादा 186.39 करोड़ रुपये खर्च किए, जिसका मतलब है भाजपा ने प्रचार पर सभी राजनीतिक पार्टियों द्वारा किए गए कुल खर्च का 66.40 फीसदी खर्च किया।"

सभी राजनीतिक पार्टियों में, भाजपा ने फंड के रूप में अधिकतम 296.74 करोड़ रुपये एकत्रित किए। रिपोर्ट के अनुसार, "भाजपा द्वारा अर्जित की गई कुल राशि में, केंद्रीय मुख्यालयों को 58.69 फीसदी (174.159 करोड़ रुपये), जबकि महाराष्ट्र इकाई को 122.28 करोड़ और हरियाणा इकाई को 0.303 करोड़ रुपये मिले।"

फंड अर्जित करने के मामले में कांग्रेस ने 84.37 करोड़ रुपये के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने पार्टी मुख्यालयों और प्रदेश इकाईयों में फंड के रूप में कुल 464.55 करोड़ रुपये एकत्रित किए।

रिपोर्ट के अनुसार, "राशि का संग्रहण अधिकतर चेक/डीडी से किया गया, जिसके तहत पार्टियों ने राज्य व केंद्र स्तर पर कुल 323.66 करोड़(69.67 प्रतिशत) फंड एकत्रित किए।" अधिकतर पार्टियों ने फंड लेने और पैसे खर्च करने के लिए नकद का उपयोग करना कम पसंद किया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Haryana Vidhan Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement