Saturday, April 27, 2024
Advertisement

Chhattisgarh Assembly Elections 2018: अर्बन नक्सली खुद ऐश की जिन्दगी जीते हैं और आदिवासी बच्चों की जिन्दगी तबाह करते हैं: PM मोदी

छत्तीगसढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए राज्य के सभी राजनीतिक दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है। आज यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नक्सल प्रभावित बस्तर में चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: November 09, 2018 14:07 IST
जगदलपुर में प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं रैली को संबोधित- India TV Hindi
जगदलपुर में प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं रैली को संबोधित

नई दिल्ली: छत्तीगसढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए राज्य के सभी राजनीतिक दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है। आज यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नक्सल प्रभावित बस्तर में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। पहले चरण के चुनाव प्रचार के लिए पहली बार छत्तीसगढ़ आए मोदी सुबह 11.20 बजे रायपुर विमानतल पहुंचे। इसके बाद प्रधानमंत्री रायपुर से हेलीकॉप्टर से जगदलपुर पहुंचे।​ जगदलपुर में आम सभा के बाद पीएम मोदी दो बजकर पांच मिनट पर जगदलपुर से प्रस्थान किए। प्रधानमंत्री 3.25 बजे रायपुर पहुंचेंगे और 3.30 बजे वापस दिल्ली रवाना होंगे। प्रधानमंत्री की सभा में मुख्यमंत्री रमन सिंह भी मौजूद हैं।

Chhattisgarh Assembly Elections 2018 LIVE Updates

-वह पत्रकार हाथ में हथियार लेकर नहीं आया था बल्कि कैमरा लेकर आया था। ऐसे पत्रकार को मारने वाले माओवादी कांग्रेस पार्टी को क्रांतिकारी लगते हैं: PM मोदी

-आपके सपनों को दुनिया तक पहुंचाने के लिए कंधे पर कैमरा लेकर आए पत्रकार को इन माओवादियों ने मार दिया: PM मोदी
-महलों में पैदा हुए और सोने का चम्मच लेकर चलने वाले कांग्रेस के नेता कभी आदिवासियों की समस्या समझ ही नहीं पाते: PM मोदी
-देश में कांग्रेस की कई सरकारें चली लेकिन कभी आदिवासियों के विकास की चिंता नहीं की अटल जी देश के पहले प्रधानमंत्री थे जिन्होंने आदिवासियों के विकास के लिए एक अलग से मंत्रालय बनाया: PM मोदी
-कांग्रेस पार्टी आदिवासियों के खान-पान और रहन-सहन का मजाक उड़ाती है: PM मोदी
-कांग्रेस पार्टी दलितों, पीड़ितों, शोषितों, वंचितों और गरीबों को सिर्फ और सिर्फ अपना वोट बैंक मानती है, कांग्रेस पार्टी इन्हें इंसान के रूप में देखने को तैयार नहीं है: PM मोदी
-10 साल तक केंद्र में जो कांग्रेस की सरकार थी उसने छत्तीसगढ़ में हो रहे विकास कार्यों को अटकाने और लटकाने के भरसक प्रयास किए, इसके बाबजूद रमन सिंह जी ने छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा को रुकने नहीं दिया: PM मोदी
-छत्तीसगढ़ में भाजपा के नेतृत्व में जो विकास यात्रा चली है उसको रुकने नहीं देना, वो समय अब दूर नहीं है जब छत्तीसगढ़ देश के उत्तम राज्यों में से एक होगा: PM मोदी
-समाज के विकास के लिए तेज गति से काम करने वाली सरकार होनी चाहिए। हमारी सरकार छत्तीसगढ़ की सरकार के कंधे से कंधा मिलाकर विकास का काम कर रही है: PM मोदी
-जब तक मैं अटल जी के सपने पूरे नहीं कर देता तब तक चैन से बैठने वाला नहीं हूं: PM मोदी
-अटल जी ने छत्तीसगढ़ के लिए जो सपने देखें थे उनको पूरा करने के लिए मैं बार-बार छत्तीसगढ़ आया हूं: PM मोदी
-जिन बच्चों के हाथ में कलम होनी चाहिए, राक्षसी मनोवृत्ति के लोग उनके हाथ में बन्दूक पकड़ा देते हैं: PM मोदी
-अर्बन नक्सली खुद ऐश की जिन्दगी जीते हैं और आदिवासी बच्चों की जिन्दगी तबाह करते हैं और कांग्रेस के लोग ऐसे अर्बन नक्सलियों को बचाने के लिए मैदान में उतर आते हैं: PM मोदी
-छत्तीसगढ़ के विकास के लिए केंद्र की सरकार और राज्य की रमन सिंह सरकार लगातार कार्य कर रही है: PM मोदी
-जब से बीजेपी सत्ता में आई है तब से पुराने सरकार के कामकाज के रवैये को बदला है जिससे काम की स्पीड बढ़ गई हैः PM मोदी
-हमारे आने के बाद से इस देश में मेरे-तेरे का खेल बंद हो रहा है। सिर्फ विकास हो रहा हैः PM मोदी
-पहले की सरकारों में बिचौलियों का रोल होता था लेकिन हमने आने के बाद सबसे पहले इन बिचौलियों को हटाया हैः PM मोदी
-हमारा तो एक ही मंत्र है, सबका साथ सबका विकास। हमें सबका साथ भी चाहिए और सबका विकास भी चाहिएः PM मोदी
-मैं जब भी छत्तीसगढ़ आया हूं, खाली हाथ नहीं आया हूं। विकास की कोई न कोई योजना लेकर आया हूं: PM मोदी
-भाई दूज के त्योहार के बावजूद इतनी बड़ी संख्या में लोगों का यहां आना बताता है कि यह चुनाव सभा नहीं बल्कि विकास सभा हैः PM मोदी
-मां दंतेश्वरी से प्रार्थना करता हूं कि वह छत्तीसगढ़ के लोगों का भला करें: PM मोदी
-जगदलपुर में प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं रैली को संबोधित
-छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार अभियान 10 नवंबर को समाप्त हो रहा है
-कांग्रेस ने सिर्फ गरीबी हटाओ का नारा दिया था लेकिन प्रधानमंत्री मोदी गरीबी हटाने में लगे हुए हैं: रमन सिंह
-प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि बस्तर का ऐसा कोई भी इलाका नहीं बचेगा जहां बिजली की रौशनी न पहुंचेः रमन सिंह
-हिन्दुस्तान के इतिहास में मोदी जी पहले ऐसे पीएम हैं जो 12 बार बस्तर की यात्रा कर चुके हैं। यह बताता है कि वह बस्तर से कितना प्यार करते हैं: रमन सिंह
-जगदलपुर में CM रमन सिंह कर रहे हैं रैली को संबोधित
-मंच पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का माला पहनाकर स्वागत किया गया
-छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में मंच पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी। उनके साथ छत्तीसगढ़ के CM रमन सिंह उनके साथ मौजूद

छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव में दो चरणों मे मतदान होगा। पहले चरण में इस महीने की 12 तारीख को बस्तर क्षेत्र के सात जिले और राजनांदगांव जिले की 18 सीटों अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, जगदलपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, डोंगरगांव, खुज्जी, खैरागढ़ और मोहला-मानपुर पर मतदान होगा। इन सीटों में से 12 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए तथा एक सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।

पहले चरण में राजनांदगांव से मुख्यमंत्री रमन सिंह और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी चुनाव मैदान में हैं। वहीं, पहले चरण में रमन मंत्रिमंडल के दो सदस्यों और एक भाजपा सांसद के भाग्य का भी फैसला होना है।

राज्य में भारतीय जनता पार्टी पिछले 15 वर्षों से सत्ता में है और इस बार वह 65 सीटों पर जीत के साथ चौथी बार सरकार बनाने का प्रयास कर रही है। वहीं कांग्रेस इस बार सत्ता में आने का प्रयास कर रही है। राज्य में सरकार बचाने और बनाने के लिए भाजपा और कांग्रेस ने अपनी ताकत झोंक दी है। 

इधर, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ :जे: बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में है जिससे कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है।

राज्य में वर्ष 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में 90 सीटों में से 49 सीटों पर भाजपा ने और 39 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी। वहीं एक-एक सीट पर बसपा और निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Chhattisgarh Assembly Election 2018 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement