Thursday, April 25, 2024
Advertisement

छत्तीसगढ़: 2013 में सिर्फ 5 वोट वाले पोलिंग स्टेशन में इस बार 63 गुना अधिक वोटिंग, पहले चरण की 10 मुख्य बातें

छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल क्षेत्रों में भी मतदाता वोटिंग से पीछे नहीं हटे हैं और जमकर अपने मताधिकार का उपयोग किया है

India TV News Desk Written by: India TV News Desk
Updated on: November 13, 2018 10:27 IST
Chhattisgarh first phase voting highlights - India TV Hindi
Chhattisgarh first phase voting highlights 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मतदाताओं ने इस बार नक्सलियों की गोली का जवाब अपने वोट से दिया है, राज्य सोमवार को हुए पहले चरण के मतदान में मतदाताओं ने लोकतंत्र पर भरोसा जताए हुए जमकर वोटिंग की है। इस बार के मतदान में कई पिछले रिकॉर्ड टूटे हैं। एक पोलिंग स्टेशन पर तो पिछली बार के मुकाबले 63 गुना अधिक वोटिंग हुई है जबकि कुछ पोलिंग स्टेशन तो ऐसे हैं जहां पहली बार वोट पड़े हैं। धुर नक्सल क्षेत्रों में भी मतदाता वोटिंग से पीछे नहीं हटे हैं और जमकर अपने मताधिकार का उपयोग किया है। छत्तीसगढ़ में हुए पहले चरण के मतदान की 10 मुख्य बातें इस तरह से हैं।

Chhattisgarh first phase voting highlights

Chhattisgarh first phase voting highlights 

छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान की 10 मुख्य बातें

  1. जिन मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक वोटिंग हुई वहां कुल वोटिंग प्रतिशत 52% रहा।
  2. सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वाले पोलिंग स्टेशनों में वोटिंग का प्रतिशत 70 प्रतिशत दर्ज किया गया।
  3. राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक सभी 18 विधानसभा सीटों के लिए औसत मतदान प्रतिशत 60.49 प्रतिशत दर्ज किया गया।
  4. धुर नक्सल क्षेत्र दंतेवाड़ा के मूलर पोलिंग स्टेशन में पहली बार वोटिंग हो सकी, 10 वोट पड़े
  5. दंतेवाड़ा के ही धुर नक्सल क्षेत्र निलवाया स्टेशन में पहली बार वोटिंग, 19 वोट पड़े
  6. नक्सलियों के गढ़ समझे जाने वाले सेंदुगुडा पोलिंग स्टेशन में पिछली बार 5 वोट पड़े थे, इस बार 63 गुना अधिक यानि 315 वोट पड़े
  7. बीजापुर में नक्सलियों और सुरक्षबलों के बीच हुई मठभेड़ में 5 नक्सली मारे गए और 2 जवान घाए हुए
  8. पहले चरण में जिन 18 सीटों के लिए मतदान हुआ उनके लिए 190 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें 10 अनुसूचित जाती और 86 अनुसूचित जनजाती वर्ग से हैं
  9. पहले चरण के मतदान में कुल 31,80,014 मतदाता वोट डालने के लिए योग्य थे
  10. कुल 31,80,014 मतदाताओं में 15,57,435 पुरुष, 16,22,492 महिला और 87 थर्ड जेंडर मतदाता हैं

Chhattisgarh first phase voting highlights

Chhattisgarh first phase voting highlights 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Chhattisgarh Assembly Election 2018 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement