Saturday, April 27, 2024
Advertisement

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्ट, जानिए किसे कहां से मिला है टिकट

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने पहले चरण के मतदान के लिए 12 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है

India TV News Desk Written by: India TV News Desk
Updated on: October 18, 2018 22:03 IST
Chhattisgarh Congress 1st list - India TV Hindi
Chhattisgarh Congress 1st list 

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने पहले चरण के मतदान के लिए 12 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। गुरुवार को कांग्रेस की तरफ से यह जानकारी दी गई है। राज्य में पहले चरण का मतदान 12 नवंबर को होगा और 18 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। 

छत्तीसगढ़ में पहले चरण के दौरान 18 सीटों के लिए मतदान होगा, अधिसूचना के मुताबिक 8 विधानसभा सीटों के लिए मतदान का समय सुबह 8 बजे से लेकर शाम को 5 बजे रखा गया है जबकि बाकी 10 सीटों के लिए मतदान का समय सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर बाद 3 बजे तक निश्चित किया गया है।

साल 2000 में छत्तीसगढ़ के अस्तित्व में आने के बाद से अहम मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही रहा है और उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार भी यही तस्वीर सामने रहेगी। लेकिन इन सबके बीच में कांग्रेस से अलग हुए अजीत जोगी और उनकी नई पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जेसीसी) के उभरने से पूरा गणित और दिलचस्प हो गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Chhattisgarh Assembly Election 2018 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement