Friday, April 26, 2024
Advertisement

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018: BJP ने जारी किया घोषणा पत्र, महिलाओं को मुफ्त कर्ज और छात्राओं को निशुल्क स्कूटी

घोषणा पत्र जारी करने से पहले अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में पिछले 15 साल से भाजपा सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई

India TV News Desk Written by: India TV News Desk
Updated on: November 10, 2018 13:12 IST
BJP election manifesto for Chhattisgarh- India TV Hindi
BJP election manifesto for Chhattisgarh

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार के आखिरी दिन शनिवार को भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने राज्य के लिए पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया है। छत्तीसगढ़ भाजपा ने इस घोषणापत्र का नाम ‘अटल संकल्प पत्र’ रखा है। घोषणा पत्र जारी करने से पहले अमित शाह ने राज्य में पिछले 15 साल से भाजपा सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई।

छत्तीसगढ़ के लिए जारी BJP के घोषणा पत्र की मुख्य बातें

  1. 60 वर्ष से अधिक आयु वाले लघु एवं सीमांत किसानों व भूमिहीन कृषि मजदूरों को 1000 रुपए प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी
  2. 5 वर्षों में 2 लाख नए पंप कनेक्शन दिए जाएंगे।
  3. राज्य में सिंचित कृषि भूमि का रकबा बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया जाएगा
  4. दलहन और तिलहन किसानों से MSP पर फसल की खरीदारी होगी
  5. वन उपज के MSP में डेढ़ गुना की बढ़ोतरी की जाएगी
  6. महिलाओं को अपना व्यापार शुरू करने के लिए 2 लाख रुपए तक मुफ्त कर्ज दिया जाएगा
  7. 12वीं की पढ़ाई तक सभी छात्र-छात्राओं को मुफ्त में किताबें और वर्दी दी जाएगी
  8. मेधावी छात्राओं को मुफ्त में निशुल्क स्कूटी दी जाएगी
  9. नौवीं में प्रवेश लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को निशुल्क साइकिल दी जाएगी
  10. छत्तीसगढ़ में फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा, पत्रकार कल्याण बोर्ड का गठन होगा

घोषणा पत्र जारी करने के बाद छत्तीसगढ़ में वरिष्ठ भाजपा नेता और कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अटल संकल्प पत्र में नए छत्तीसगढ़ के निर्माण का विजन है। आगामी कुछ सालों में छत्तीसगढ़ देश के विकसित राज्यों में शामिल होगा

 

चुनावों पर इंडिया टीवी की विशाल कवरेज :

विधानसभा चुनाव 2018

मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018

राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2018

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018

छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018

मिजोरम विधानसभा चुनाव 2018

लोकसभा चुनाव 2019

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Chhattisgarh Assembly Election 2018 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement