Saturday, April 20, 2024
Advertisement

छत्‍तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्‍सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 8 लाख का इनामी नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले दंतेवाड़ा में मंगलवार को पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 09, 2019 9:50 IST
Naxal killed in Chhattisgarh- India TV Hindi
Naxal killed in Chhattisgarh

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले दंतेवाड़ा में मंगलवार को पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक इनामी नक्सली मारा गया है। इस दौरान पुलिस का एक जवान भी शहीद हो गया। पुलिस के अनुसार नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, कटे कल्याण क्षेत्र में डीआरपी के जवान सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान तुमकपाल क्षेत्र के पीटेपाल के जंगल में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। दोनों ओर से हुई फायरिंग में एक वर्दीधारी नक्सली मारा गया। मारे गए नक्सली की पहचान आठ लाख रुपये के इनामी देवा मुचाकी के तौर पर हुई है।

इस दौरान एक पुलिस जवान भी शहीद हो गया, जिसकी हार्ट अटैक के चलते मौत हुई। नक्सली के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं। सूत्रों के अनुसार, ये नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे। पुलिस की सतर्कता के चलते बड़ी वारदात होने से बच गई। मारे गए नक्सली के साथ कई और साथियों के होने की संभावना जताई जा रही है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement