Friday, April 19, 2024
Advertisement

औद्योगिक उत्पादन वृद्धि जुलाई में सुधरकर 4.2 प्रतिशत हुई

नईदिल्ली: औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर जुलाई 2015 में 4.2 प्रतिशत रही जो पिछले वर्ष इसी माह में 0.9 प्रतिशत थी। विनिर्माण क्षेत्र खासकर पूंजीगत सामान उद्योग का प्रदर्शन बेहतर रहा। हालांकि, औद्योगिक उत्पादन में सुधार

Bhasha Bhasha
Updated on: September 12, 2015 11:44 IST
औद्योगिक उत्पादन...- India TV Hindi
औद्योगिक उत्पादन वृद्धि जुलाई में सुधरकर 4.2 प्रतिशत हुई

नईदिल्ली: औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर जुलाई 2015 में 4.2 प्रतिशत रही जो पिछले वर्ष इसी माह में 0.9 प्रतिशत थी। विनिर्माण क्षेत्र खासकर पूंजीगत सामान उद्योग का प्रदर्शन बेहतर रहा। हालांकि, औद्योगिक उत्पादन में सुधार से ब्याज दर में कटौती की गुंजाइश कम नहीं हुई है क्योंकि जून के 4.36 प्रतिशत के संशोधित अनुमान के मुकाबले यह कम है। आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने ट्विटर पर कहा, जुलाई के आईआईपी आंकड़े, जीडीपी के आंकड़ों में सतत सुधार के अनुरूप हैं। पूंजीगत सामान एवं विनिर्माण क्षेत्रों के लिए आंकड़े गौर करने योग्य हैं। 

केंद्रीय सांख्यिकी संगठन(CSO) के आंकड़ों के अनुसार औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) पर आधारित औद्योगिक वृद्धि दर अप्रैल-जुलाई, 2015 में औसतन 3.5 प्रतिशत रही जो पिछले वर्ष इसी दौरान 3.6 प्रतिशत थी। इस वृद्धि में विनिर्माण और पूंजीगत सामान क्षेत्र का मुख्य योगदान रहा। इस बीच, जून के औद्योगिक वृद्धि के आंकड़ों को संशोधित कर 4.36 प्रतिशत कर दिया गया है जो प्रारंभिक अनुमान में 3.8 प्रतिशत बताया गया था। आईआईपी में 75 प्रतिशत भारांश रखने वाले विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर इस बार जुलाई में 4.7 प्रतिशत रही जबकि पिछले साल इसी दौरान इस क्षेत्र का उत्पादन 0.3 प्रतिशत संकुचित हुआ था। आलोच्य अवधि में पूंजीगत सामान बनाने वाले उद्योग की वृद्धि दर आकर्षक 10.6 प्रतिशत रही जबकि पिछले साल जुलाई में इसमें 3.0 प्रतिशत की गिरावट आयी थी। पूंजीगत उद्योग को निवेश गतिविधियों का सूचक माना जाता है। 

आईआईपी आंकड़ों पर प्रतिक्रिया देते हुए एसोचैम अध्यक्ष राणा कपूर ने कहा, महंगाई नियंत्रण में आती प्रतीत हो रही है जिससे आरबीआई को वृद्धि को प्रोत्साहन देने के लिए दर में कम से कम 25 आधार अंक की कटौती करनी चाहिए। आरबीआई 29 सितंबर को अगली मौद्रिक नीति समीक्षा करेगा। खनन क्षेत्र की वृद्धि दर जुलाई में 1.3 प्रतिशत रही जो पिछले साल इसी महीने में 0.1 प्रतिशत थी। बिजली उत्पादन की वृद्धि दर जुलाई में 3.5 प्रतिशत रही जो पिछले साल इसी महीने में 11.4 प्रतिशत थी। उपभोक्ता टिकाउ वस्तुओं का उत्पादन आलोच्य महीने में 11.4 प्रतिशत की दर से बढ़ा जबकि पिछले साल जुलाई में इसमें 20.4 प्रतिशत का संकुचन हुआ था। कुल मिलाकर उपभोक्ता वस्तुओं के उत्पादन में इस वर्ष जुलाई में 1.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि पिछले साल इसी महीने में इसमें 5.9 प्रतिशत का संकुचन हुआ था। उद्योगों के संदर्भ में विनिर्माण क्षेत्र में 22 समूह में से 12 में सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गयी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement