Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

तेजस्वी यादव के बंगले को खाली कराने पहुंची टीम को बंगले पर चिपका मिला पोस्टर, सकते में अधिकारी

राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू यादव के छोटे पुत्र और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बंगले को लेकर नया विवाद उत्पन्न हो गया है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 05, 2018 11:09 IST
Tejaswi Yadav- India TV Hindi
Tejaswi Yadav

राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू यादव के छोटे पुत्र और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बंगले को लेकर नया विवाद उत्पन्न हो गया है। पटना के 5 देशरत्न मार्ग पर स्थित बंगले के खाली करवाने के लिए प्रसाशन की टीम जब वहां पहुंची तो उसे बंगले पर एक पोस्टर चिपका हुआ मिला। पोस्टर को देखकर बंगला खाली कराने गई टीम ने आगे की कार्रवाई के लिए अपने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश का इंतजार कर रही है। इस टीम में भवन निर्माण के भी अधिकारी मौजूद हैं। 

तेजस्वी यादव के बंगले पर जो पोस्टर चिपका हुआ है उसपर लिखा हुआ है कि बंगले को खाली कराने के खिलाफ पटना उच्च न्यायालय में अपील दाखिल की गई है और अपील के अंतिम निष्पादन तक बंगले के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई रोक की बात कही गई है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Patna News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement