Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

बिहार में भीड़ ने लूट लिया मॉल में रखा लाखों का सामान, 50% छूट की फैली थी अफवाह

बाजार में डिस्काउंट और सेल आम बात है, लेकिन बिहार के आरा में डिस्काउंट की एक अफवाह भारी पड़ गई। आरा के जेल रोड स्थित एम मॉल में बेकाबू भीड़ ने लाखों के सामान लूट लिये।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 31, 2018 14:00 IST
bihar- India TV Hindi
bihar

बाजार में डिस्‍काउंट और सेल आम बात है, लेकिन बिहार के आरा में डिस्‍काउंट की एक अफवाह भारी पड़ गई। आरा के जेल रोड स्थित एम मॉल में बेकाबू भीड़ ने लाखों के सामान लूट लिये। दर असल किसी ने इस मॉल में सभी सामान 50 फीसदी डिस्‍काउंट पर मिलने की अफवाह उड़ा दी। अफवाह फैलते ही भीड़ मॉल में आ गई और सामान लूटने लगी। सूचना पाकर पुलिस पहुंची और भीड़ को हटाने के लिए लाठियां भी भांजीं। पुलिस के सामने भी सामान लूटने का सिलसिला जारी रहा। 

स्‍थानीय मीडिया में छपी अनुसार अनुसार सैकड़ों की भीड़ के अचानक बेकाबू होने और लूट शुरू करने से अफरातफरी मच गई। मॉल में करीब एक से डेढ़ घंटे हंगामा चलता रहा। जब हालात गार्डों के नियंत्रण से बाहर हो गए तो पुलिस बुलाई गई। पुलिस ने हालात संभालने के लिए लाठीचार्ज भी किया। लेकिन तब तक भीड़ में शामिल लोग लाखों का सामान पार कर गए थे। बाद में पुलिस के सहयोग से मॉल को बंद कराया गया। 

 
बता दें कि मॉल में डिस्‍काउंट पहले से ही चल रहा था। लेकिन रविवार को इस तरह की अफवाह फैला दी गयी कि मॉल नीलाम हो गया है और इसी कारण मॉल के व्यवस्थापक ने सभी सामान के रेट पर 50% की छूट दी है। हालांकि पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement