Saturday, April 20, 2024
Advertisement

छोटी-सी बात पर कन्यादान कर रहे पिता को मंडप से खींचकर मारी गोली

बिहार के गोपालगंज जिले में शादी के मंडप में कन्यादान के लिए बैठे पिता को गोली मारने की वारदात सामने आई है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: June 06, 2019 9:51 IST
Pixabay Representational Image- India TV Hindi
Pixabay Representational Image

पटना: बिहार के गोपालगंज जिले में शादी के मंडप में कन्यादान के लिए बैठे पिता को गोली मारने की वारदात सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपराधियों ने 50 वर्षीय शंकर सहनी को मामूली विवाद के बाद खेत में ले जाकर गोली मार दी। इसके साथ ही हमलावरों ने चाकू से हमला कर शंकर के कुछ रिश्तेदारों को भी घायल कर दिया। शादी के दिन हुई इस घटना के चलते क्षेत्र में तनाव व्याप्त है और गांव में भारी पुलिसबल लगाया गया है। 

छोटी-सी घटना से शुरू हुआ झगड़ा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को शंकर की छोटी बेटी की शादी थी। बारात के ठहरने का इंतजाम खेत में किया गया था जहां नाच-गाने का प्रोग्राम चल रहा था। इसी दौरान कुछ दबंग स्टेज पर चढ़कर नाचने लगे जिसके बाद शंकर के बेटे चंदन ने उन्हें वहां से हटा दिया। सिर्फ इसी बात पर युवक भड़क गए और मारपीट एवं गाली-गलौज करने के बाद वहां से चले गए। इसके कुछ देर बाद ही लगभग 2 दर्जन लोग वापस लौटकर आए और घर के अंदर मंडप में बैठे लड़की के पिता शंकर को खींचकर खेत में ले गए, जहां उन्होंने शंकर को गोली मार दी।

रिश्तेदारों को भी किया घायल
हमलावरों ने बीच-बचाव करने आए शंकर के रिश्तेदारों को भी चाकू मारकर घायल कर दिया। रिश्तेदारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही आरोप है कि हमलावरों ने मंडप में लूटपाट भी की और महिलाओं के साथ बदसलूकी की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावर लगभग डेढ़ लाख रुपये के गहने लूटकर ले गए। अचानक हुई इस वारदात से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। वहीं, घटना के बाद लड़की की विदाई मंडप से ही कर दी गई। इस जघन्य वारदात के बाद से पूरे इलाके में तनाव व्याप्त है। पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और 3 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement