A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिका: राष्ट्रगान का 'अपमान' करने वालों पर ट्रंप ने साधा निशाना, दिया यह बड़ा बयान

अमेरिका: राष्ट्रगान का 'अपमान' करने वालों पर ट्रंप ने साधा निशाना, दिया यह बड़ा बयान

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सुपर बॉल मैच से पहले अमेरिकी सेनाओं का आभार जताते हुए देश को NFL खिलाड़ियों के प्रति अपना विरोध याद दिलाया...

Donald Trump | AP Photo- India TV Hindi Donald Trump | AP Photo

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सुपर बॉल मैच से पहले अमेरिकी सेनाओं का आभार जताते हुए देश को NFL खिलाड़ियों के प्रति अपना विरोध याद दिलाया। NFL के खिलाड़ियों ने खेल में राष्ट्रगान के दौरान एक घुटने के बल झुककर विरोध जताया था। राष्ट्रगान का अपमान करनेवालों पर हमला बोलते हुए ट्रंप ने कहा कि हम राष्ट्रगान के लिए गर्व से खड़े होते हैं। गौरतलब है कि NFL के खिलाड़ी नस्लीय भेदभाव के विरोध में यह कदम उठाया था।

ट्रंप ने रविवार को व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा, ‘हम हमारी आजादी की रक्षा के लिए इन नायकों का सम्मान करते हैं। हम इन जवानों को अपने दिल में जगह देते हैं और हमारी आजादी के लिए उनका आभार जताते हैं, क्योंकि हम राष्ट्रगान के लिए गर्व से खड़े होते हैं।’ ट्रंप ने 24 नवंबर 2017 को एक ट्वीट में कहा था, ‘क्या आप यकीन कर सकते हैं कि हमारे देश, हमारे ध्वज, हमारे राष्ट्रगान का अपमान खिलाड़ियों को दंडित किए बगैर जारी है। कमिश्नर ने हेमराहेजिंग लीग पर नियंत्रण खो दिया है। अब खिलाड़ी बॉस हैं!’

NFL खिलाड़ियों द्वारा नस्लीय भेदभाव के विरोधस्वरूप राष्ट्रगान के दौरान एक घुटने के बल बैठकर विरोध जताया गया था, जिसे लेकर ट्रंप ने उन पर निशाना साधा था। खिलाड़ियों ने अमेरिका में नस्लीय भेदभाव का हवाला देते हुए यह विरोध प्रदर्शन किया था। राष्ट्रगान विरोधियों ने जहां इस कदम को अल्पसंख्यक समुदायों पर असल डालने वाले सामाजिक मुद्दों पर ध्यान आकर्षित करने वाला बताया था, वहीं ट्रंप और अन्य विरोधियों के मुताबिक यह सेना और राष्ट्रध्वज का अपमान था।

Latest World News