A
Hindi News विदेश अमेरिका अफगानिस्तान में शांति के लिये सिद्धांत रूप में समझौते पर पहुंचे अमेरिका और तालिबान

अफगानिस्तान में शांति के लिये सिद्धांत रूप में समझौते पर पहुंचे अमेरिका और तालिबान

अमेरिका और तालिबान के वार्ताकार अफगानिस्तान में शांति के लिये अहम मुद्दों पर सिद्धांत रूप में समझौते पर पहुंच चुके हैं।

अफगानिस्तान में शांति के लिये सिद्धांत रूप में समझौते पर पहुंचे अमेरिका और तालिबान - India TV Hindi अफगानिस्तान में शांति के लिये सिद्धांत रूप में समझौते पर पहुंचे अमेरिका और तालिबान 

काबुल: अमेरिका और तालिबान के वार्ताकार अफगानिस्तान में शांति के लिये अहम मुद्दों पर सिद्धांत रूप में समझौते पर पहुंच चुके हैं। अमेरिका के एक शीर्ष दूत ने यह बात कही है। अमेरिकी दूत ज़लमय खलीलज़ाद ने यह बात पिछले हफ्ते क़तर में तालिबान के साथ छह दिन बातचीत करने बाद कही है, जहां उन्होंने विद्रोहियों से अफ़ग़ान राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी की सरकार के साथ सीधी बातचीत करने का आग्रह किया था।

न्यूयॉर्क टाइम्स को दिये साक्षात्कार में खलीलज़ाद ने कहा कि तालिबान के साथ शांति समझौते की रूपरेखा को लेकर सिद्धांत रूप में समझौता हो चुका है, जिसे अंतिम रूप दिया जाना बाकी है। यह समझौता विद्रोहियों को यह गारंटी देने के लिए प्रतिबद्ध करेगा कि अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी समूहों या व्यक्तियों के अड्डे के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस समझौते के तहत संघर्ष विराम लागू होने के बदले अमेरिकी सैनिकों की पूरी तरह वापसी और तालिबान और अफगान सरकार के बीच बातचीत की राह बनेगी। अमेरिकी दूतावास द्वारा जारी अपने बयान में खलीलज़ाद ने कहा, "हमने अपनी चर्चा में महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रगति की है और कुछ अहम मुद्दों पर समझौते को लेकर सैद्धांतिक सहमति बनी है।"

Latest World News