A
Hindi News विदेश अमेरिका आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान को एक डॉलर भी न दे अमेरिका: निक्की हेली

आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान को एक डॉलर भी न दे अमेरिका: निक्की हेली

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने पाकिस्तान पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं।

United States should not give even one dollar to Pakistan, says Nikki Haley | AP File- India TV Hindi United States should not give even one dollar to Pakistan, says Nikki Haley | AP File

न्यूयॉर्क: संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने पाकिस्तान पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। हेली ने कहा है कि पाकिस्तान आतंकियों को लगातार पनाह दे रहा है, और वे आतंकवादी आकर अमेरिकी सैनिकों की हत्या करते हैं। उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि जब तक पाकिस्तान इस समस्या का समाधान नहीं निकालता है तब तक वॉशिंगटन को उसे एक डॉलर की भी मदद नहीं देनी चाहिए। आपको बता दें कि हेली ऐसी पहली भारतीय-अमेरिकी हैं जिन्हें अमेरिका में राष्ट्रपति शासन में कैबिनेट पद पर नियुक्त किया गया है।

उन्होंने कहा कि अमेरिका को उन देशों को पैसा देने की कोई जरूरत नहीं है जो अमेरिका का अहित चाहते हैं, उसके पीठ पीछे गलत काम करते हैं और ‘उसे काम करने से रोकते हैं।’ हेली ने अमेरिकी पत्रिका ‘ दी अटलांटिक ’ से कहा,‘मुझे लगता है कि किन देशों के साथ साझेदारी करना है इस बारे में रणनीतिक रूप से सोचने की जरूरत है मसलन कुछ चीजों पर मिलकर काम करने के लिए हम किन देशों पर भरोसा कर सकते हैं आदि। मुझे लगता है कि हम आंख मूंद कर पैसे को यूं ही जाने देते हैं, यह भी नहीं सोचते कि उसका कुछ फायदा है भी या नहीं।’

उन्होंने कहा,‘मैं आपको एक उदाहरण देती हूं। पाकिस्तान को ही लीजिए, उन्हें एक अरब डॉलर देते हैं तो भी वे आतंकवादियों पनाह देते हैं और वे आतंकवादी आकर हमारे सैनिकों की हत्या करते हैं। यह बिलकुल भी ठीक नहीं है। जब तक इसमें कोई सुधार नहीं होता तब तक हमें उन्हें एक डॉलर भी नहीं देना चाहिए। बल्कि हमें उस अरब डॉलर का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि यह कोई मामूली राशि नहीं है।’ इस वर्ष के अंत में हेली संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत का पद छोड़ देंगी। पिछले हफ्ते राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हीथर नोर्ट को इस पद के लिए नामित किया था।

Latest World News