A
Hindi News विदेश अमेरिका पेंटागन ने ट्रंप की सीमा दीवार के लिए एक अरब डॉलर की रकम को मंजूरी दी

पेंटागन ने ट्रंप की सीमा दीवार के लिए एक अरब डॉलर की रकम को मंजूरी दी

अमेरिकी रक्षा कार्यालय पेंटागन ने सोमवार को मेक्सिको की सीमा पर दीवार के लिए एक अरब डॉलर की राशि को मंजूरी दे दी।

Pentagon sanctions $1 billion for US-Mexico border wall | AP- India TV Hindi Pentagon sanctions $1 billion for US-Mexico border wall | AP

वॉशिंगटन: अमेरिकी रक्षा कार्यालय पेंटागन ने सोमवार को मेक्सिको की सीमा पर दीवार के लिए एक अरब डॉलर की राशि को मंजूरी दे दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेंटागन के कार्यवाहक प्रमुख पैट्रिक शानहान ने सोमवार को कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर दीवार बनाने की मांग के लिए एक अरब डॉलर देने की मंजूरी दी है। होमलैंड सुरक्षा विभाग ने पेंटागन को 92 किलोमीटर तक 5.5 मीटर ऊंची दीवार बनाने, सड़कें सुधारने और रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था करने के लिए कहा है।

पेंटागन ने एक बयान में कहा कि शानाहान ने यूएस आर्मी कोर ऑफ इंजीनियर्स के कमांडर को होमलैंड सुरक्षा और सीमाशुल्क तथा सीमा गश्त विभाग की मदद करने के लिए एक अरब डॉलर की राशि खर्च करने की योजना शुरू करने के लिए अधिकृत किया है। आपको बता दें कि ट्रंप ने बीते महीने अमेरिका की सीमा पर दीवार बनाने को लेकर आपातकाल लागू कर दिया था। 

उन्होंने कहा था कि अमरीका पर नशीले पदार्थ, मानव तस्कर और अपराधियों का ख़तरा मंडरा रहा है जिसे रोकने के लिए दीवार का बनाया जाना ज़रूरी है।

Latest World News