A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिका: हिजाब पहनने के कारण मुस्लिम बच्चों और उनके टीचर को पब्लिक स्वीमिंग पुल में जाने से रोका गया

अमेरिका: हिजाब पहनने के कारण मुस्लिम बच्चों और उनके टीचर को पब्लिक स्वीमिंग पुल में जाने से रोका गया

अमेरिका के डेलावेयर राज्य के सार्वजनिक स्वीमिंग पुल में कुछ मुस्लिम बच्चों और उनकी कोच को बाहर निकाल दिया गया क्योंकि उन्होंने हिजाब पहन रखा था।

<p>अमेरिका का राष्ट्रीय...- India TV Hindi Image Source : PTI अमेरिका का राष्ट्रीय ध्वज।

वॉशिंगटन: अमेरिका के डेलावेयर राज्य के सार्वजनिक स्वीमिंग पुल में कुछ मुस्लिम बच्चों और उनकी टीचर को बाहर निकाल दिया गया क्योंकि उन्होंने हिजाब पहन रखा था। गर्मियों में अरबी संवर्द्धन कार्यक्रम चलाने वाली तहसीन ए . इस्माइल ने डेलावेयर ऑनलाइन को बताया कि वह चार वर्षों से बच्चों को फोस्टर ब्राउन पब्लिक स्वीमिंग पुल में ले जाती हैं लेकिन इस बार उन्हें वहां कुछ समस्याएं उठानी पड़ीं। 

खबर में इस्माइल के हवाले से बताया गया है कि बच्चे स्वीमिंग पुल में कमीज , छोट पैन्ट और हिजाब पहने हुए थे। उन्होंने कहा कि स्वीमिंग पुल प्रबंधक ने उन्हें सूचित किया कि सार्वजनिक स्वीमिंग पुल में सूती के कपड़े पहनने की अनुमति देना नगर की नीति के खिलाफ है। इस्माइल का दावा है कि यह नियम ‘‘ कभी लागू नहीं किया गया। ’’ दारूल अमाना एकेडमी की मालिक और प्रिंसिपल इस्माइल का मानना है कि पिछले पांच वर्षों से वह और उनके बच्चे धार्मिक कट्टरता और भेदभाव के शिकार रहे हैं। । 

Latest World News